उत्तर प्रदेश के तीन स्टेशनों पर नाम बदले जाने पर रेलवे विभाग के क्रिस का सिस्टम ज्यादा अक्षर होने के कारण स्टेशन का कोड तय नहीं कर पा रहा है. अब क्रिस ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों से संपर्क कर अक्षर कम करने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के तीन स्टेशनों के नाम बदले जाने की अधिसूचना गृह मंत्रालय से जारी कर दी गई है. रेलवे विभाग स्टेशनों के नाम बदलने की तैयारी कर रहा है, जिसमें ए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन स्टेशनों के नाम में ज्यादा अक्षर होने के कारण स्टेशन का कोड तय नहीं कर पा रहा है.
अब क्रिस ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों से संपर्क कर अक्षर को कम करने को कहा है. लखनऊ रेल मंडल की ओर से अब प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी के माध्यम से गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. आपको बता दें, प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और विश्वनाथगंज का नाम शनिदेव धाम विश्वनाथगंज करने के लिए रेलवे ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
नॉर्दन रेलवे की सीनियर DCM रेखा वर्मा के मुताबिक, इस टिकट पर नाम कोडिंग करने के लिए 15 डिजिट होते हैं. इसके लिए क्रेश अपनी कोडिंग कर रहा है, जिसको लेकर कुछ डिजिट कम करना एक जनरल प्रक्रिया है. एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. इसमें नाम उतना ही रहेगा लेकिन कोडिंग छोटी कर दी जाएगी.
आशीष श्रीवास्तव