पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह और बैरिया थाने के SHO के बीच सोमवार को तीखी बहस हुई. बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस प्रमुख ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सोमवार को वायरल वीडियो में पूर्व विधायक SHO रामायण सिंह से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन पर पार्टी कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं. यह बहस बढ़ती जाती है और एसएचओ पूर्व विधायक पर 'गलत लोगों' का समर्थन करने का आरोप लगाते हैं.
घटना पर जवाब देते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एसएचओ का व्यवहार 'अत्याचारी' और 'शर्मनाक' था. बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मामले की पुष्टि की और कहा कि जांच शुरू कर दी गई है.
एसपी ने कहा, 'बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान फैक्ट से जुड़े जांच करेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे. निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'
तीन दिन पहले हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि यह विवाद तीन दिन पहले बैरिया थाने के दया छपरा गांव में हुई मारपीट की घटना से उपजा है. भाजपा अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव तारकेश्वर गोड़ ने आरोप लगाया कि रविवार को जब वह मामले की चर्चा करने बैरिया थाने गए तो SHO सिंह ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें थाने से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया.
aajtak.in