Advertisement

UP Nikay Chunav 2023 Updates: यूपी में दूसरे चरण का निकाय चुनाव भी संपन्न, अब 13 मई को फैसला

aajtak.in | लखनऊ | 11 मई 2023, 11:26 PM IST

यूपी निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. इस फेज में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों के लिए वोटिंग हुई. मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या और शाहजहांपुर में लोग मेयर के लिए वोट डाले गए.

यूपी निकाय चुनाव के अंतिम चरण के लिए गुरुवार को हो रही वोटिंग (सांकेतिक फोटो)

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. इस फेज में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों के लिए वोटिंग हुई. मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या और शाहजहांपुर में लोग मेयर के लिए वोट डाले गए. नगर निगम की मेयर सीटों के लिए  83 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन्हीं नगर निगमों के पार्षद के 581 पद के लिए 3840 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में है. 276 नगर पंचायत के अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार और इनके 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. दोनों चरणों के परिणाम13 मई को आएंगे.

5:21 PM (2 वर्ष पहले)

कानपुर: कॉलोनी के 40% लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब

Posted by :- akshay shrivastava

कानपुर के जाजमऊ इलाके की पीडीए कॉलोनी में 40% लोगों का वोटर लिस्ट में नहीं मिला नाम. घंटों इंतजार करने के बाद भी लोग वोट नहीं डाल पाए. लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस मामले में जब बीएलओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कैंप लगाया गया था अखबार में निकाला गया था लोगों को खुद आना चाहिए था. लोगों ने बताया कि उनके परिवार में आठ-आठ लोगों का नाम एक साथ गायब है. कंचन दीक्षित ने बताया कि मेरे परिवार का बच्चों का ससुर का किसी का भी नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है. सास जो कि मर चुकी हैं, उनका नाम लिस्ट में है.

(इनपुट: सिमर चावला)

1:15 PM (2 वर्ष पहले)

फर्जी वोटिंग करते 12 लोग हिरासत में लिए गए

Posted by :- manish yadav

मऊ के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि शहर में निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों से एक दर्जन से ज्यादा लोगों को फर्जी मतदान के मामले में हिरासत में लिया गया है.

 

 

 

 

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

बसपा और बीजेपी की साख दांव पर

Posted by :- manish yadav

नगर निकाय चुनाव के पिछले नतीजे को देखें तो दूसरे चरण में  बीजेपी और बीएसपी की साख सबसे ज्यादा दांव पर लगी है. मेरठ और अलीगढ़ सीट पर 2017 में बसपा का मेयर चुना गया था. अयोध्या और बरेली में बीजेपी जीत तो मिली थी, लेकिन अंतर बड़ा नहीं था. गाजियाबाद और कानपुर में भाजपा की प्रचंड जीत हुई थी. शाहजहांपुर में पहली बार मेयर का चुनाव हो रहा है. इससे पहले तक नगर पालिका हुआ करती थी. दूसरे चरण में सपा और कांग्रेस के लिए कुछ खोने के लिए नहीं है जबकि बीजेपी और बीएसपी के लिए अपनी जीती हुई सीटों को बचाए रखने की चुनौती है. 

11:28 AM (2 वर्ष पहले)

गौतम बुद्ध नगर में क्रॉस-बॉर्डर आवागमन पर नजर

Posted by :- manish yadav

गौतम बुद्ध नगर में पांच नगर पंचायत और एक नगर पालिका में चुनाव हो रहा है. इसी के चलते जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है. डीएम मनीष वर्मा के साथ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसके अलावा सभी पोलिंग बूथ पर भारी पुलिस बल और पीएसी तैनाती की गई है. साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है. वहीं पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए जोनल और सेक्टर मोबाइल यूनिट की चेकिंग बढ़ा दी है. साथ ही अंतर राज्य बैरियर, अंतरजनपदीय बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. पुलिस खासतौर पर क्रॉस-बॉर्डर आवागमन पर नजर बनाए हुए है. हरियाणा-गाजियाबाद-दिल्ली-बुलंदशहर-हापुड़ बॉर्डर पर पुलिस की विशेष नजर है. 

(इनपुट: भूपेंद्र चौधरी)

 

Advertisement
11:17 AM (2 वर्ष पहले)

इन मंडलों में हो रही वोटिंग 

Posted by :- manish yadav

मेरठ मंडल: मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद

बरेली मंडल: बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत

अलीगढ़ मंडल: हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़

कानपुर मंडल: कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इाटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात

चित्रकूट मंडल: हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा

अयोध्या मंडल: अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी

बस्ती मंडल: बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर

आजमगढ़ मंडल: आजमगढ़, मऊ, बलिया

मिर्जापुर मंडल: सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर

11:16 AM (2 वर्ष पहले)

सुबह 9 बजे तक पड़े 10.49% वोट

Posted by :- manish yadav

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.49 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. गाजियाबाद में भी अच्छी वोटिंग हो रही है. गाजियाबाद के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि गाजियाबाद में निकाय चुनाव को देखते हुए हमने पूरे महानगर को 32 जोन और 126 सेक्टर में बांटा है. हर एक सेक्टर और ज़ोन में 2-2 QRT तैनात की है. 61 से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर PAC और सभी केंद्रों पर महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. यह फोटो साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में वार्ड नंबर 37 का है.

 

 

11:11 AM (2 वर्ष पहले)

मेयर सीटों के लिए 83 प्रत्याशी मैदान में

Posted by :- manish yadav

यूपी में दूसरे फेज में नगर निगम की मेयर सीटों के लिए  83 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पार्षद के 581 पद के लिए 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में है. 276 नगर पंचायत के अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार और इनके 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.

11:10 AM (2 वर्ष पहले)

अयोध्या-कानपुर समेत 9 मंडलों में हो रही वोटिंग

Posted by :- manish yadav

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के अंतिम फेज में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों के लिए चुनाव है. मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या और शाहजहांपुर में लोग मेयर के लिए वोटिंग हो रही है.
 

11:07 AM (2 वर्ष पहले)

कानुपर में पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल है तैनात: डीएम

Posted by :- manish yadav

कानपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. DM विशाख जी अय्यर ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया, "मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. पूरे क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती है. मेरा लोगों से अनुरोध है कि आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें."

 

Advertisement
11:05 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम बोले- ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!

Posted by :- manish yadav

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- यूपी नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें. मतदान जरूर करें. आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा. ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!