यूपी: मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव, लोकदल से मिथलेश पाल ने दाखिल किया नामांकन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित मीरापुर विधानसभा सीट पर भी 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको लेकर आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी थी.

Advertisement
लोकदल से मिथलेश पाल ने दाखिल किया नामांकन लोकदल से मिथलेश पाल ने दाखिल किया नामांकन

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित मीरापुर विधानसभा सीट पर भी 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको लेकर आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी थी. जिसके चलते इन सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन भी दाख़िल कर दिए थे, लेकिन एनडीए से लोकदल ने मीरापुर विधानसभा सीट से मिथलेश पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. जिन्होंने आज सबसे पहले नगर के सरकुलर रोड पर स्थित लोकदल कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के विधायक, नेता, मंत्री सभी ने मिलकर जिला कलेक्ट्रेट पर स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचकर अपनी प्रत्याशी मिथलेश पाल का नामांकन दाखिल कराया.

Advertisement

नामांकन के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, बिजनौर से लोक दल सांसद चंदन सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी सहित कई अन्य लोक दल और बीजेपी के नेतागण मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी मिथलेश पाल कई बार यह भूल गईं कि उन्हें मीडिया के सवाल का क्या जवाब देना है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की भावनाएं और इच्छा थी, वे चाहते थे कि महिलाओं को आगे बढ़ाया जाए, उस बात को बढ़ाते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बैकवर्ड महिला को आगे बढ़ने का काम किया है. मैं उनका धन्यवाद करती हूं. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी धन्यवाद करती हूं, उन्होंने भी इस अति पिछड़े समाज की महिला को आगे बढ़ने का काम किया है.

Advertisement

मिथलेश पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के भी जितने भी शीर्ष नेता हैं, सभी का इसमें सहयोग रहा है, क्योंकि मैं तो मायूस हो चुकी थी. राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े शीर्ष नेता का इसमें योगदान रहा है. मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि मैं सबका दिल जीतकर सब की चहेती बनकर, बहन बनकर, बेटी बनकर काम करना चाहती हूं. उन्होंने कहा, मैं यह कहना चाहती हूं कि कोई नाराज नहीं है. कोई भीतरघात नहीं है, सब मेरे साथ हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement