उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है. एटा जिले के चौधरी बीएल इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक अंजू यादव ने गणित का पेपर आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया. यह घटना शनिवार सुबह परीक्षा के दौरान हुई.
परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद सुबह 9:37 बजे, अंजू यादव ने प्रश्नपत्र को व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिया. इस ग्रुप में एटा के जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र अधीक्षक सहित 125 अधिकारी शामिल थे.
तुरंत व्हाट्सएप ग्रुप से हटाया गया पेपर
स्टैटिक मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार ने बताया कि जब उन्हें इस गलती की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत अंजू यादव से सफाई मांगी और ग्रुप से पेपर हटवाया. इसके बाद मामले की रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह को दी गई.
मोबाइल फोन जब्त
शनिवार शाम को जयत्रा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने अंजू यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
aajtak.in