शादी का दबाव डाल रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने सालार फिल्म देखकर बनाया प्लान और काट दिया सिर

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने हत्या की योजना तेलुगु फिल्म 'सालार' देखने के बाद बनाई थी. फिल्म से प्रेरित होकर उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने शादी के लिए दबाव डाल रही अपनी प्रेमिका का बेरहमी से सिर काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को नेपाल भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

कैसे हुआ खुलासा?
शुक्रवार को जगन्नाथपुर गांव के पास एक महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ था. पुलिस ने जांच शुरू की और शनिवार को शव की पहचान 26 वर्षीय महिला के रूप में हुई, जो शादी के बाद अपने मायके में रह रही थी.

Advertisement

आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, मृतका का प्रेमी आसिफ रजा उर्फ फैजान (24) उसे शादी का झांसा देकर 6 मार्च को एक नहर के पास ले गया. वहां पहले से तैयार एक धारदार हथियार से उसने प्रेमिका का सिर धड़ से अलग कर दिया और सिर को दूसरी जगह छिपा दिया. प्रेमी बाइक मैकेनिक है.

तेलुगु फिल्म देखकर बनाई हत्या की योजना
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने हत्या की योजना तेलुगु फिल्म 'सालार' देखने के बाद बनाई थी. फिल्म से प्रेरित होकर उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.

नेपाल भागते समय हुआ गिरफ्तार
रविवार को पुलिस ने आरोपी को नेपाल भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, महिला का सिर और अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement