राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस बार मथुरा स्थित गऊ ग्राम परखम के दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र में 25 एवं 26 अक्टूबर को आयोजित हो रही है. बैठक की जानकारी देते हुए गऊ ग्राम परखम में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि यह बैठक हर साल इन्हीं दिनों में दीपावली के पूर्व संपन्न होती है.
यह बैठक कई मायनो मे जरूरी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा में इस बैठक के लिए 10 दिन के प्रवास पर हैं. कल ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच आज उत्तर प्रदेश के मथुरा में लगभग ढाई घंटे तक अहम बैठक हुई.
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है उस से पहले दोनों नेताओं की मुलाक़ात हुई है. आपको बता दें कि हरियाणा की जीत का श्रेय आरएसएस को दिया जा रहा है और बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व फिर से महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों में आरएसएस का समर्थन चाहता है.
दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी और साथ ही मार्च 2024 में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा और संघ कार्यों के विस्तार को लेकर भी चर्चा होगी. बैठक में विशेष कर संघ शताब्दी निमित्त सुनिश्चित संगठनात्मक लक्ष्यों को विजयादशमी 2025 तक पूर्ण करने के संबंध में विचार-विमर्श होगा.
अगली विजयादशमी पर संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे होंगे
अगली विजयादशमी पर संघ स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे. संघ के शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार की योजना सहित अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी बैठक में होगी. बैठक में अपने-अपने प्रांतो में किये गये कार्यों के बारे में स्वयंसेवक चर्चा करेंगे.
संघ के एक नेता ने बताया की इंटरनेट का समाज और बालक वर्ग पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में इस बैठक मे चर्चा की जाएगी. समाज में शान्ति का भाव, परस्पर सौहार्द और संघ कार्य की आने वाले दिनों में होने वाली बैठकों आदि विषयों पर चर्चा होगी.
बैठक में ये खास चेहरे होंगे शामिल
बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक हिस्सा लेंगे. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तथा सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, सी.ए. मुकुन्दा, अरूण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार, अतुल लिमये और अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख एवं कार्यकारिणी के सदस्यों सहित 393 कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
पीयूष मिश्रा