गूगल मैप ने कार सवार को खेत में पहुंचाया, फंसी गाड़ी निकालने बाइक से आए युवक कार लेकर भागे

सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र में गूगल मैप के गलत लोकेशन के कारण एक अनोखी घटना सामने आई. मेरठ निवासी फिरोज अपने साथी नौशाद के साथ वैगनआर कार से 5 फरवरी को शामली जा रहा था.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र में गूगल मैप के गलत लोकेशन के कारण एक अनोखी घटना सामने आई. मेरठ निवासी फिरोज अपने साथी नौशाद के साथ वैगनआर कार से 5 फरवरी को शामली जा रहा था. उसे रोहाना टोल पर अपने दोस्त लियाकत से मिलना था. लियाकत ने उसे शामली करनाल चौक से सहारनपुर रोड पर जाने की सलाह दी और लोकेशन भेज दी. फिरोज ने गूगल मैप पर लोकेशन लगाकर सफर शुरू कर दिया.

Advertisement

रात करीब 2 बजे फिरोज रास्ता भटक गया और गांव में खेतों की तरफ जाकर फंस गया. उसने लियाकत को फोन कर स्थिति बताई. लियाकत ने उसे वापस हाईवे की तरफ लौटने को कहा. इसी दौरान कार को बैक करते समय वह गेहूं के खेत में फंस गई. कार निकालने की कोशिश में जुटे फिरोज और नौशाद ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों से मदद मांगी. थोड़ी देर बाद तीन और लोग वहां पहुंचे और कार निकालने में मदद करने लगे.

कार लेकर भाग गए युवक
इसी बीच एक युवक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया. जैसे ही कार खेत से बाहर निकली, युवक कार लेकर भाग गया और बाकी आरोपी बाइक पर फरार हो गए. कार में फिरोज का मोबाइल फोन भी था. उसने अपने दूसरे फोन से तुरंत डायल-112 पर घटना की सूचना दी.

Advertisement

फिरोज और नौशाद ने देवबंद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिरोज ने FIR मे बताया कि गूगल मैप की वजह से वह खेतों के बीच रास्ते में पहुंच गया था.

यह घटना रात के अंधेरे में हुई, जिससे उन्हें समझने में काफी मुश्किल हुई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के गांवों में छानबीन कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement