हाथ में पिस्टल और हेलमेट लगाकर पहुंचा लुटेरा, Video में देखिए मां-बेटी ने कैसे सिखाया सबक

सिकंदराबाद के बेगमपेट थाना क्षेत्र के एक घर में दो शख्स पिस्टल और हेलमेट लगाकर डकैती करने घुस गया. फिर वहां रहने वाले लोगों को पिस्टल से धमकाने लगा. फिर जेबरात और कीमती सामान की मांग करने लगा. इस दौरान घर की मालकिन और मार्शल आर्ट में कुशल महिला और उनकी बेटी ने हमलावर पर हमला कर दिया. इसका VIDEO भी सामने आया है.

Advertisement
CCTV से ली गई फोटो. CCTV से ली गई फोटो.

अब्दुल बशीर

  • सिकंदराबाद,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

तेलंगाना के हैदराबाद में एक मां-बेटी की बहादुरी ने डकैतों के प्लान को फेल कर दी और आरोपी को पकड़ लिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मां-बेटी की बहादुरी को देखा जा सकता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में बेगमपेट पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद में बेगमपेट थाना क्षेत्र के एक घर में दो शख्स पिस्टल और हेलमेट लगाकर लूट के इरादे से घुस गया. फिर वहां रहने वाले लोगों को पिस्टल से धमकाने लगा. फिर जेबरात और कीमती सामान की मांग करने लगा. इस दौरान घर की मालकिन और मार्शल आर्ट में कुशल अमिता महनोत और उनकी बेटी ने हमलावर का विरोध किया और उन पर हमला कर दिया. 

यह भी पढ़ें: Roorkee: क्रिकेट खेलने पर विवाद, दो पक्षों में मारपीट के बाद युवक का मर्डर, गांव में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

'आरोपियों की पहचान सुशील कुमार और प्रेमचंद के रूप में की गई'

इसके बाद हमलावर मौके फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की पहचान सुशील कुमार और प्रेमचंद के रूप में की गई है. दोनों को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई सामान में लूट के प्रयास में इस्तेमाल किए गए हथियार और उपकरण शामिल हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें: डकैती कर लूटकर ले गए लाखों का सामान, बांदा पुलिस ने कुर्क की लाखों की संपत्ति

'एफआईआर दर्ज कर की जा रही है जांच' 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लुटेरे जबरदस्ती घर में घुस गए थे और पिस्टल लहराते हुए कीमती सामान की मांग करने लगे थे. हालांकि, मां और बेटी की बहादुरी ने लुटेरे के प्लान को फेल कर दिया. इससे मां और बेटी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की गहन जांच शुरू की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement