राजनाथ सिंह करेंगे मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा का आरोहण
Posted by :- Nuruddin
प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अयोध्या में ही प्रवास करेंगे और राम मंदिर से जुड़े विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कार्यक्रम के एक अहम हिस्से के तौर पर वह मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा का आरोहण भी करेंगे. इसे आयोजन का विशेष और प्रतीकात्मक क्षण माना जा रहा है.
प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह और मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, ताकि देश-विदेश में मौजूद श्रद्धालु इस ऐतिहासिक आयोजन से जुड़ सकें. अयोध्या में इस अवसर पर श्रद्धा, आस्था और उत्साह का माहौल देखने को मिलेगा.