मिल्कीपुर उपचुनाव में सभी 414 मतदान केंद्रों पर हो वेबकास्टिंग, सपा ने लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में वेबकास्टिंग को चुनावी गड़बड़ियों को रोकने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बताया है.

Advertisement
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की मांग की है (फाइल फोटो) सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की मांग की है (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 5 फरवरी 2025 को होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के सभी 414 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की मांग की है.

पार्टी ने मांग की है कि वेबकास्टिंग का लिंक सभी उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ शेयर किया जाए, ताकि वे मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर सकें और निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में वेबकास्टिंग को चुनावी गड़बड़ियों को रोकने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बताया है.

सपा ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि जहां चुनावी अधिकारियों को वेबकास्टिंग लिंक की सुविधा उपलब्ध होती है, वहीं उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त दलों को इससे वंचित रखा जाता है, जो कि अलोकतांत्रिक और अनुचित है.

पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने और निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने की अपील की है. 

बता दें कि अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. मिल्कीपुर सीट पर उम्मीदवारों का नॉमिनेशन 10 जनवरी से शुरू होगा और 17 जनवरी तक चलेगा. उसके बाद 18 जनवरी को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और जो प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहें, वो 20 जनवरी तक वापस ले सकते हैं. 

Advertisement

2022 के विधानसभा चुनावों में मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे. अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्हें फैजाबाद (अयोध्या) सीट से टिकट दिया और वो बीजेपी के लल्लू सिंह को हराकर चुनाव जीते, जिसके बाद उन्होंने मिल्कीपुर विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया और इस सीट पर अब उपचुनाव हो रहे हैं. इससे पहले यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं. इनमें से 7 सीटों पर एनडीए जबकि दो सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement