बेटे की मौत के बाद ये शख्स बना ‘मेडिसिन मैन’, अब तक एक लाख लोगों का फ्री में कराया इलाज

उत्तर प्रदेश के सलेमपुर में इन दिनों ‘मेडिसिन मैन’ की खूब चर्चा है. 10 साल पहले हुई बेटे की मौत ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था. मगर, उन्होंने इस गम को भुलाने के लिए गरीबों की मदद का रास्ता चुना.बेटे की मौत के कुछ साल बाद गरीबों का फ्री इलाज कराने का बीड़ा उठाया. इसकी शुरुआत यूपी के पिछड़े इलाके में शुमार देवरिया और बलिया जिले के सलेमपुर से की.

Advertisement
बलिया के पूर इलाके में लगा मेडिकल कैंप. बलिया के पूर इलाके में लगा मेडिकल कैंप.

aajtak.in

  • सलेमपुर ,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के सलेमपुर में इन दिनों एक ‘मेडिसिन मैन’ की खूब चर्चा है. इनका नाम राजेश सिंह दयाल है. बड़े बेटे की मौत के बाद इन्होंने गरीबों का फ्री इलाज कराने का बीड़ा उठाया है. अब तक एक लाख से अधिक गरीबों का इलाज करा चुके हैं. साथ ही एक हजार से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन करवा चुके हैं. 

Advertisement

दरअसल, राजेश सिंह दयाल के बड़े बेटे कुंवर प्रताप की 10 साल पहले मौत हो गई थी. 23 साल के कुंवर अपने दोस्तों के साथ दुरंतो एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. गाजियाबाद में वह अपनी सीट से नीचे पड़े थे और मुंह से झाग निकल रहा था. उसकी मौत ने राजेश को झकझोर कर रख दिया था. बेटे को खोने के गम ने राजेश के हौसले को तोड़ दिया था. मगर, उन्होंने इस गम को भुलाने के लिए गरीबों की मदद का रास्ता चुना.

बेटे की मौत के बाद उठाया बीड़ा

बेटे की मौत के कुछ साल बाद राजेश ने गरीबों का फ्री इलाज कराने का बीड़ा उठाया. इसकी शुरुआत यूपी के पिछड़े इलाके में शुमार देवरिया और बलिया ज़िले के सलेमपुर से की. डॉक्टरों की टीम गांव-गांव कैंप लगाती और फ्री में चेकअप करती है.

Advertisement

अब तक करीब एक लाख 25 हजार लोगों का फ्री इलाज कराया जा चुका है. साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की आर्थिक मदद भी की जाती है. शनिवार को भी राजेश की ओर से बलिया के पूर इलाके में मेडिकल कैंप लगाया गया.

यहां अलग-अलग बीमारियों के 6 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ने 1500 से अधिक लोगों का चेकअप किया. फ्री में दवाइयां दी गईं. राजेश ने कहा कि इस काम के पीछे मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं है. 2014 में बड़े बेटे को खोने की पीड़ा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement