मैट्रिमोनियल साइट से जीवनसाथी चुनते समय रहें सावधान! पति-पत्नी ने कई लोगों को बना दिया बेवकूफ, यूपी STF ने दबोचा

मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जी आईडी बनाकर युवक और युवतियों से ठगी करने वाले आरोपियों को यूपी STF ने गिरफ्तार किया है. STF टीम ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा था. मुखबिर की सूचना के बाद STF की टीम दोनों आरोपियों तक पहुंच पाई. 

Advertisement
मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो) मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

मैट्रिमोनियल साइट्स से जीवनसाथी चुनते समय युवाओं को सावधान रहना चाहिए. जालसाजों ने इन साइट्स पर भी अपना जाल फैला दिया है. यूपी एसटीएफ ने ऐसे दंपति को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है, जो Jeevansaathi.com और Shadi.com जैसी साइट्स पर फर्जी आईडी बनाते थे और युवक-युवतियों से ठगी को अंजाम देते थे.  

लखनऊ STF ने बताया कि दोनों आरोपी मैट्रिमोनियल साइट Jeevansaathi.com और shadi.com पर फर्जी आईडी बनाकर युवक और युवतियों को शादी के लिए इनवाइट करते थे. उसके बाद दुकानों से फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड जारी करवाकर महीनों तक अविवाहित लोगों से फोन पर बात कर उनका विश्वास जीतते थे. जब सामने वाला रिश्ता तय करने के लिए तैयार हो जाता तो दोनों ठग पैसों और जेवरात की मांग करते थे. 

Advertisement

कैसे करते थे ठगी?

जैसे ही इन दोनों को कैश और जेवर मिल जाता, ये दोनों अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लेते और जाली कागजातों से निकाली गई सिमों को तोड़कर फेंक देते. इन दोनों आरोपियों की पहचान अश्वनी कुमार और ऋतु वैश्य है. 

कौशांबी में मिली थी ठगी की शिकायत

पुलिस की स्पेशल टीम ने आगे बताया कि एसटीएफ को काफी दिनों से कौशांबी में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ठगी कि सूचना मिल रही थी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम को सक्रिय किया गया. साथ ही दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने पति-पत्नी को प्रयागराज के थाना आंसुइया के अंतर्गत कल्याणी देवी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी अश्वनी के पास एक आधार कार्ड और 110 रुपये नकद मिले हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement