उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बाटी गांव में होली के दिन दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें मारपीट और पथराव हुआ. इस मामले में पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
घटना जैंत थाना क्षेत्र के बाटी गांव की है, जहां धुलेड़ी (होली खेलने का दिन) पर कुछ युवकों पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति (दलित) समुदाय के लोगों पर जबरन रंग लगाने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई. इस दौरान लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिससे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
विवाद के बाद पुलिस ने 32 दलितों के खिलाफ केस दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके विरोध में शुक्रवार को दलित संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और उनके पक्ष से भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
42 लोगों के खिलाफ केस
सर्कल अधिकारी (सदर) संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला की शिकायत पर 42 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है और आगे की जांच जारी है. फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य बनी हुई है.
aajtak.in