मथुरा के एक गांव में दलितों पर जबरन रंग डालने के आरोप में 42 लोगों पर FIR

मथुरा के बाटी गांव में होली खेलने के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि कुछ युवकों ने जबरन रंग लगाने की कोशिश की, जिससे झगड़ा बढ़ गया और दोनों पक्षों में पथराव हुआ. पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बाटी गांव में होली के दिन दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें मारपीट और पथराव हुआ. इस मामले में पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

घटना जैंत थाना क्षेत्र के बाटी गांव की है, जहां धुलेड़ी (होली खेलने का दिन) पर कुछ युवकों पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति (दलित) समुदाय के लोगों पर जबरन रंग लगाने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई. इस दौरान लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिससे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.

Advertisement

विवाद के बाद पुलिस ने 32 दलितों के खिलाफ केस दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके विरोध में शुक्रवार को दलित संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और उनके पक्ष से भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

42 लोगों के खिलाफ केस
सर्कल अधिकारी (सदर) संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला की शिकायत पर 42 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है और आगे की जांच जारी है. फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement