हाथरस: बैल के हमले से तालाब में गिरा शख्स, दो घंटे की मशक्कत के बाद मिली लाश

हाथरस के नगला अनी गांव में रविवार सुबह 55 साल के संतोष कुमार की मौत उस समय हो गई, जब वह गाय खोलने गए और एक बैल के हमले में पास के दलदली तालाब में गिर पड़े. ग्रामीणों और पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उनका शव बाहर निकाला. इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • हाथरस,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 55 साल के संतोष कुमार की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब संतोष अपनी गाय को तालाब के किनारे से खोलने गए थे. उसी दौरान वहां मौजूद एक अन्य बैल ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह असंतुलित होकर पास ही के कीचड़ भरे तालाब में गिर पड़े.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि तालाब काफी दलदली था और संतोष कुमार गिरते ही उसमें धंसने लगे. शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण और उनके परिजन पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया. कई बार रस्सी और लकड़ी से खींचने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

घटना की जानकारी मिलते ही मुरसान कोतवाली की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से संतोष का शव तालाब से बाहर निकाला गया.

मुरसान कोतवाली की एसएचओ ममता सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. संतोष कुमार अपने परिवार में कमाने वाले मुख्य सदस्य थे. उनकी अचानक हुई मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के पास मौजूद इस दलदली तालाब की सफाई कराई जाए और किनारे सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement