गर्ल्स हॉस्टल को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय का बड़ा आदेश आ गया, बदलेंगे ये नियम

लखनऊ विश्वविद्यालय का एक और नया आदेश जारी हो गया है. नए आदेश में छात्रावास की छात्राओं को लेकर निर्देश दिया गया है कि वे रात आठ बजे के बाद से वे बाहर नहीं जा पाएंगी. वहीं लड़कों को लेकर कहा गया है कि वे भी अपने हॉस्टल से रात 10 बजे के बाद बाहर नहीं जाएंगे.

Advertisement
लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय का एक और नया आदेश जारी हो गया है. नए आदेश में छात्रावास की छात्राओं को लेकर निर्देश दिया गया है कि वे रात आठ बजे के बाद से वे बाहर नहीं जा पाएंगी. वहीं लड़कों को लेकर कहा गया है कि वे भी अपने हॉस्टल से रात 10 बजे के बाद बाहर नहीं जाएंगे. नियमों का पालन ना होने पर सख्त एक्शन लेने की बात भी कही गई है. प्रशासन द्वारा ये फैसला पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद लिया है.

Advertisement

जारी आदेश में छात्र और छात्राओं को लेकर कहा गया है कि सभी को इन नए नियमों का पालन करना होगा. अगर ये नियम तोड़े गए तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. अब जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुई इस घटना में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान विश्वविद्यालय में जमकर छात्रों ने बवाल काटा. इसके बाद छात्रों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद प्रशासन ने ये फैसला किया है. अभी तक छात्रों ने इस नए आदेश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

वैसे जिस मारपीट वाले मामले के बाद प्रशासन सख्त हुआ है, छात्र तो अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. उनका कहना है कि चाय पीने निकले छात्रों को पुलिस ने पकड़ कर पीटा था. इसके बाद ही छात्रो द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई थी. अब कारण कोई भी रहा हो, लेकिन जमीन पर क्योंकि तनाव की स्थिति बन गई थी, ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय ने ये बड़ा आदेश जारी कर दिया है. आने वाले दिनों में और भी सख्ती देखने को मिलती है या नहीं, इस पर नजर रहेगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement