थाईलैंड के होटल में मिला लखनऊ की प्रियंका का शव, पति-बेटे के साथ गई थी घूमने, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ की रहने वाली प्रियंका शर्मा अपने पति आशीष और बेटे के साथ थाईलैंड घूमने गई थी. वहां होटल में ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रियंका के पिता ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
लखनऊ की प्रियंका की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत लखनऊ की प्रियंका की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

लखनऊ की रहने वाली प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में रहस्यमय हालात में मौत हो गई. वो अपने पति और बेटे के साथ थाईलैंड के पटाया शहर घूमने गई थी. इसी दौरान होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रियंका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति आशीष श्रीवास्तव ने की है. 

आशीष श्रीवास्तव और प्रियंका शर्मा लखनऊ के वृंदावन में रहते थे. उन दोनों ने लव मैरिज की थी. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया है कि आशीष ने उनकी बेटी की हत्या की है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. 

Advertisement

सत्यनारायण शर्मा के अनुसार, आशीष उनकी बेटी प्रियंका को शादी के बाद से ही परेशान कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, जिसका प्रियंका विरोध करती थी. इसके बाद आशीष ने प्रियंका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.  

प्रियंका ने आशीष के खिलाफ दर्ज कराया था केस 

इतना ही नहीं प्रियंका ने पहले भी आशीष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अब प्रियंका की मौत के बाद सत्यनारायण शर्मा ने राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मदद मांगी है. पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर छानबीन के निर्देश दिए हैं. 

2017 में दोनों ने की थी लव मैरिज  

बता दें कि प्रियंका और आशीष ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. प्रियंका पटना एम्स में एकाउंट का काम देखती थीं, जबकि आशीष वहां सीनियर रेजीडेंट थे. हालांकि शादी के बाद आशीष की तैनाती जालौन के उरई मेडिकल कॉलेज में हो गई थी. 

Advertisement

पुलिस ने क्या बताया?

डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह के मुताबिक, परिवार को शक है हत्या की गई है और हत्या का आरोप पति आशीष श्रीवास्तव पर लगाया है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है पत्नी की थाइलैंड में बाथ टब में संदिग्ध परिस्थियों में डूबकर मौत हुई थी जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी पहलू पर जांच की रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement