लखनऊ में रिटायर्ज जज की बेटी की 10वें फ्लोर से गिरकर मौत, पिता बोले- दामाद ने ही गिराया

लखनऊ में रिटायर्ड जज की बेटी की हाउसिंग सोसायटी के 10वें फ्लोर से गिरने से मौत हो गई. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके दामाद ने ही बेटी को गिराकर मार डाला. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisement
लखनऊ में रिटायर्ज जज की बेटी 10वें फ्लोर से गिरी (सांकेतिक फोटो) लखनऊ में रिटायर्ज जज की बेटी 10वें फ्लोर से गिरी (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

लखनऊ में एक हाउसिंग सोसायटी की 10वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी को उसके पति ने ही ऊपर से गिरा दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. यहां एक महिला की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मृतक महिला दो बच्चों की मां है.  

लखनऊ की LDA कॉलोनी में 70 साल की महिला की गला दबाकर हत्या, पति की मौत के बाद घर में अकेले रहती थी

महिला के पिता रिटायर्ड जज रह चुके हैं

पुलिस के मुताबिक, महिला के पिता शारदा प्रसाद तिवारी एक रिटायर्ड एडिशनल जिला जज हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके दामाद ने ही बेटी की हत्या की है. उसने ही 10वीं मंजिल से गिराकर मार डाला. उन्होंने ये भी दावा किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था.  

Advertisement

नोएडा की जेपी सोसायटी में 12वीं मंजिल से गिरकर मेड की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

SGPGI पुलिस ने दर्ज किया केस

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस मामले में लखनऊ पुलिस ने बताया कि शव को स्थानीय एसजीपीजीआई पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement