लापता हुआ 8 साल का मासूम, तालाब में उतराता मिला शव, चेहरे और गले पर चोट

लखनऊ में 8 वर्षीय बच्चे के लापता होने के बाद तालाब में उसका शव उतराता मिला. उसके चेहरे व गले पर चोट के निशान थे. पोस्टमार्टम में पता चला कि मासूम की हत्या मुंह दबाकर की गई है. घटना से गांव में दहशत फैल गई है. पुलिस ने दो नशेड़ियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
तालाब में मिला 8 साल के लापता मासूम बच्चे का शव (Photo: Representational Image) तालाब में मिला 8 साल के लापता मासूम बच्चे का शव (Photo: Representational Image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गुडंबा इलाके में आठ साल का बच्चा मंगलवार शाम घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा. परेशान परिजनों ने देर रात थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

बुधवार सुबह घर से बड़े बेटे ने गांव के तालाब में छोटे भाई का शव उतराता देखा तो सकते में आ गया. तुरंत उसने परिवार को इसकी जानकारी दी. शव को पानी से बाहर निकालने पर देखा गया कि उसके माथे, होंठ, नाक और गले पर गहरे चोट के निशान थे.

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि बच्चे की हत्या मुंह दबाकर की गई थी. गांव में दहशत और मातम का माहौल पसर गया है और मासूम के माता पिता और परिजन बदहवास हो गए हैं. मामले में तेज कार्रवाई करते हुए पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमों ने दो नशेड़ियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन घर से बाहर खेलने निकले मासूम बच्चे ऐसी वारदातों का शिकार हो जाते हैं. मासूम बच्चों को बहलाकर ले जाना आसान होता है. ऐसे में कई बार देखा गया है लापता बच्चे किसी किडनैपर या दुष्कर्मी के हत्थे चढ़ जाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement