गोरखपुर: तार जोड़ने के दौरान ON कर दी बिजली, करंट लगने के बाद नीचे गिरा लाइनमैन, हालत गंभीर

गोरखपुर के सुमेर सागर क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है, जहां संविदा पर काम कर रहा लाइनमैन बिना शटडाउन लिए तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गया. हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल कर्मी की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है. उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement
अस्पताल में लाइनमैन का चल रहा इलाज अस्पताल में लाइनमैन का चल रहा इलाज

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखरपुर,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

गोरखपुर के सुमेर सागर क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी है. बिना बिजली कटवाए तार जोड़ने का कार्य कर रहे एक संविदा कर्मी को जोरदार करंट लग गया जिसके बाद वो खंभे पर ही तारों के बीच झूलने लगा. 

यह हादसा उस वक्त हुआ जब आरडीएसएस योजना के तहत क्षेत्र में बिजली की तारें बदली जा रही थीं. करंट लगने से घायल हुए कर्मचारी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

घायल कर्मी की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है, जो शास्त्री चौक उपकेंद्र में लाइनमैन (संविदा) के तौर पर कार्यरत हैं और उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं. 

घटना के समय वो खंभे पर चढ़कर तारों को जोड़ने का कार्य कर रहे थे. इस दौरान एक फीडर से शटडाउन लिया गया था, जबकि दूसरे फीडर से बिजली की आपूर्ति जारी थी. इसी कारण लाइनमैन गलती से करंट युक्त केबल के संपर्क में आ गया और वहीं चिपक गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थिति को भांपते हुए एक अन्य लाइनमैन ने तत्परता दिखाते हुए शेष केबल को शटडाउन किया और सीढ़ी के सहारे खंभे पर चढ़कर घायल कर्मी को करंट से अलग किया. इस प्रयास में घायल लाइनमैन नीचे गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे, जिससे मामला और गरम हो गया है.

Advertisement

इस पूरे प्रकरण पर जब मीडिया ने बिजली विभाग के इंजीनियर आशीष कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि 'घटना की पूरी रिपोर्ट ठेकेदार से मांगी गई है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.'

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement