शराब के नशे में खौलते दूध की कड़ाही में गिरा शख्स, हो गई मौत- Video

कानपुर के बाबू पुरवा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नशे की हालत में एक व्यक्ति दूध की गर्म कड़ाही में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
गर्म दूध की कड़ाई में गिरा युवक गर्म दूध की कड़ाई में गिरा युवक

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

कानपुर के बाबू पुरवा इलाके में शनिवार की रात एक युवक नशे की हालत में भट्टी में पक रहे दूध की कड़ाही में गिर गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 

बताया जाता है कि कानपुर के किदवई नगर चौराहे के पास हरि ओम स्वीट्स की दूकान पर दूध की कड़ाही के पास से नशे की हालत में सुमेरपुर जिला हमीरपुर निवासी मनोज कुमार आया. इस दौरान उसने दूध की कड़ाही में हाथ दे दिया, जिससे कड़ाही उसके ऊपर ही पलट गई. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर मौके पर बाबू पुरवा थाने की पुलिस पहुंची और घायल युवक मनोज को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 100 शहर 100 खबर: कानपुर में फिल्मी स्टाइल में युवक ने दिखाई बंदूक, वीडियो वायरल

मृतक की मां ने बताया बेटा कानपुर में अकेले रहता था और शनिवार की रात में दुकान पर नाश्ता करने गया था. उसके ऊपर दूध की कड़ाही कैसे गिरी ये नहीं मालूम. सुबह पुलिस ने बताया कि वो मर गया है. वहीं, दुकान मालिक जितेंद्र साहू का कहना है वो शाम से ही नशे की हालत में था. दो बार दुकान की तरफ आया तो हम लोगों ने भगाया भी.

इसके बाद वह फिर कहीं से आ गया. हम दुकानदारी में व्यस्त थे. तभी उसने कड़ाही में हाथ मारा, जिससे कड़ाही गिर गई. इसके बाद हम लोगों ने उसके ऊपर पानी भी डाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस उसे एंबुलेंस से उर्सला ले गई, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

Advertisement

इधर, इस मामले में पुलिस ने मीडिया सेल पर प्रेस नोट जारी करके यह स्पष्ट किया है कि नशे की हालत में मृतक युवक खुद दूध की कड़ाही के पास पहुंच गया था. जिससे कड़ाही उसके ऊपर गिर गई और उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी में भी कैद हो हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement