Ayodhya Special Trains: लखनऊ-अयोध्या के बीच कल से चलेंगी मेमू स्पेशल ट्रेनें, देखें स्टॉपेज और टाइम शेड्यूल

25 जनवरी से श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए मेमू ट्रेन मिल सकेगी. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान के बाद से ही भारी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है. आइए जानते हैं मेमू ट्रेनों का टाइम शेड्यूल.

Advertisement
Ayodhya Special Trains Ayodhya Special Trains

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अयोध्या में आने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल मेमू ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. कल यानी 25 जनवरी से इस ट्रेन को चलाया जाएगा. इस ट्रेन के चलने से लखनऊ, प्रयागराज, मनकापुर के लोगों को खास फायदा मिलेगा. 

Advertisement

25 जनवरी से श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए मेमू ट्रेन मिल सकेगी जिसमें अयोध्या कैंट से लखनऊ के लिए, प्रयागराज संगम से अयोध्या कैंट, मनकापुर जंक्शन से अयोध्या कैंट के लिए और लखनऊ प्रयागराज अयोध्या के बीच स्टेशनों पर यह ट्रेनें रुकेंगी. नीचे देखें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल. 

Indian Railways

बता दें, प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी मंगलवार को रिकॉर्ड 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. हालात ऐसे बन गए कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या पहुंचना पड़ा. हालांकि, कुछ ही घंटे में व्यवस्थाएं फिर पटरी पर लौट आई. बुधवार सुबह राम मंदिर में श्रद्धालुओं को बारी-बारी से रामलला के दर्शन करवाए जा रहे हैं.

सोमवार को नए राम मंदिर में भगवान रामलला की गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी. सबसे पहले मेहमानों ने दर्शन किए. अगले दिन यानी 23 जनवरी से मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया गया था. रामलला की एक झलक पाने के लिए सोमवार रात से ही लाखों श्रद्धालु कतारों में मंदिर के बाहर खड़े हो गए. मंगलवार सुबह 6 बजे जैसे ही मंदिर के गेट खुले तो लोगों के अंदर जाने की होड़-सी मच गई. भीड़ में धक्का-मुक्की की भी खबरें आईं. रात 10 बजे तक दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement