बीजेपी ऑफिस के बाहर महिला द्वारा आग लगाए जाने की पुरानी खबर को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. दारुलशफा चौकी इंचार्ज की तहरीर पर हजरगंज कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दारुलशफा चौकी इंजार्च ने अपनी शिकायत में सोशल मीडिया पर पुरानी खबर वायरल कर सरकार और पुलिस-प्रशासन की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि आज मैंने सोशल मीडिया देखा कि कई दिनों से एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि न्याय न मिलने की बजह से एक महिला ने सीएम योगी के लखनऊ ऑफिस के बाहर खुद को आग लगा ली. उन्होंने वायरल पोस्ट में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ित महिला ने थाने से लेकर जिला पुलिस कप्तान तक काफी चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. UP पुलिस केवल भाजपा नेताओं व प्रभावशाली लोगों के लिए ही काम कर रही है.
'2020 की घटना का है वीडियो'
उन्होंने अपने शिकायत पत्र में कहा कि ये घटना वर्ष 2020 की है, जिसमें थाना स्थानीय पर अभियोग 314/2020 पंजीकृत है. अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए कृत्य से उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर झूठी अफवाह फैलाई जा रही है. ये कृत्य एक गम्भीर अपराध है, जिसमें इस व्यक्ति द्वारा लिखे गए शब्दों से सरकार के प्रति घृणा, अपमान पैदा करने की कोशिश की गई है. अंत में उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
आशीष श्रीवास्तव