दिनदहाड़े युवक के गले पर चाकू मार- मारकर हत्या, गर्लफ्रेंड के पिता ने ले ली जान

जौनपुर में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या का डरा देने वाला मामला सामने आया है. डी फार्मा के छात्र की बुधवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवक की गर्लफ्रेंड के पिता ने की है.

Advertisement
दिनदहाड़े युवक के गले पर चाकू मार- मारकर हत्या दिनदहाड़े युवक के गले पर चाकू मार- मारकर हत्या

aajtak.in

  • जौनपुर,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या का डरा देने वाला मामला सामने आया है. डी फार्मा के छात्र की बुधवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. उसपर ये हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका के पिता ने किया है. पुलिस ने ये जानकारी दी है.

परीक्षा देने जा रहा था मृतक

पुलिस ने बताया कि हत्या के कुछ ही घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास हुई. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मछलीशहर के छितारा (जमालपुर) गांव के भोला नाथ यादव का पुत्र 22 साल का अनुज यादव परीक्षा देने जा रहा था, तभी उस पर हमला हुआ.

Advertisement

आरोपी ने कबूल किया गुनाह

आरोपी की पहचान उसी गांव के मनोज यादव के रूप में हुई है. वह कथित तौर पर अपनी बेटी के साथ अनुज के संबंधों को लेकर नाराज था. एएसपी ने बताया कि उसने जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर कुरानी पंचायत भवन के पास अनुज की गर्दन पर कई बार चाकू से वार किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बाद में उन्होंने मनोज को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना अपराध कबूल भी कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement