UP: कॉलेज छात्रा का पीछा करता था युवक, ससुराल पक्ष को प्राइवेट वीडियो भेज तुड़वा दी शादी

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा का पीछा करने, उसे परेशान करने और उसकी शादी तुड़वाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस अधिकारी ने दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • भदोही,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा का पीछा करने, उसे परेशान करने और उसकी शादी तुड़वाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस अधिकारी ने दी. आरोपी की पहचान अंकित विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो पहले पीड़िता का दोस्त था. लेकिन उसके 'अशोभनीय व्यवहार' के कारण छात्रा ने उससे दूरी बना ली थी.

Advertisement

भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि युवती ने शिकायत में आरोप लगाया है कि अंकित पिछले आठ सालों से उसे परेशान कर रहा था और उस पर अभद्र टिप्पणियां करता था.

इसके अलावा, आरोपी ने छात्रा के निजी वीडियो उसके रिश्तेदारों और शादी के संभावित रिश्तों को भेजे, जिससे उसकी कई शादियां टूट गईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement