Advertisement

Ayodhya Ram Mandir News LIVE: 'ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी क्यों हुई रद्द...', ओवैसी ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन हॉफ डे पर उठाया सवाल

aajtak.in | अयोध्या | 19 जनवरी 2024, 12:01 AM IST

Ayodhya Ram Mandir Prana Pratishtha Live Updates: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है. रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में पहुंचाया जा चुका है. आज मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. हालांकि, रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर

अयोध्या में रामजन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा को अब सिर्फ 4 दिन बाकी रह गए हैं. यानी वह शुभ घड़ी बेहद करीब आ गई है, जब रामजन्मभूमि पर बने भगवान राम के मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले राम मंदिर परिसर में रामलला पधार चुके हैं. आज मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगलवार (16 जनवरी) से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं. आज अनुष्ठान का तीसरा दिन है.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य, बाबरकाल से प्राणप्रतिष्ठा तक... अयोध्या में रामजन्मभूमि पर स्थापित होने वालीं रामलला की 4 मूर्तियों की कहानी!

12:01 AM (एक वर्ष पहले)

राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हुए रामलला, सामने आई पहली तस्वीर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है और न्योते भी भेजे जा चुके हैं. अब देशभर के राम भक्तों को बस उस पल का इंतजार है जब राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और भगवान राम के दर्शन हो सकेंगे. इससे पहले गुरुवार 18 जनवरी को गर्भगृह में प्रतिमा को स्थापित किया जा चुका है. मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है. 

11:52 PM (एक वर्ष पहले)

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आएंगे रामनगरी, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी आएंगे. इस वर्ष मुख्यमंत्री का यह तीसरा दौरा होगा. मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन की फाइनल तैयारियों के संदर्भ में बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सुबह 11 बजे अयोध्या धाम आएंगे. इसके बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे. दोपहर दो बजे से अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करेंगे.
 

11:48 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में सरकारी दफ्तरों में 22 जनवरी को हॉफ डे की घोषणा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक प्रदेश के सभी शासकीय संस्थानों में की अवकाश की घोषणा की है. अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बड़ी घोषणा की गई है. अपने आराध्य के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर को देखने का सभी को मौका मिलेगा. भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेशवासियों में जबरदस्त उत्साह है. 

11:46 PM (एक वर्ष पहले)

नंगे पांव चरण पादुकाएं लेकर आए भजन गायक कन्हैया मित्तल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल रामलला के लिए चांदी की चरण पादुकाएं (खड़ाऊं) लाए हैं. ये वही कन्हैया मित्तल हैं जिनका लिखा और गाया भजन 'जो राम को लाए हैं,हम उनको लाएंगे.' धूम मचा रहा है. कन्हैया जी को तेरह जनवरी को प्रेरणा हुई कि उन्हें भी आस पास के लोगों को राम मंदिर से जोड़ने के लिए कुछ करना चाहिए. तभी उनको पांच साल के रामलला को चांदी की चरण पादुका अर्पित करने का विचार आया. अगली सुबह से वे स्वयं भी नंगे पांव हो गये और संकल्प लिया कि जब तक प्रभु राम अपने मूल स्थान पर विराजित नहीं हो जाएंगे वे नंगे पैर ही रहेंगे. गुरुवार को कन्हैया मित्तल नंगे पांव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मीडिया सेंटर पहुंचे और ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को पादुकाएं सौंपीं.

Advertisement
9:55 PM (एक वर्ष पहले)

प्राण प्रतिष्ठा के दिन ओडिशा के सरकारी दफ्तर में रहेगा हॉफ डे, नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

ओडिशा सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और मजिस्ट्रेट अदालतों के लिए हॉफ डे की घोषणा की है. यह निर्देश सभी ओडिशा सरकार के कार्यालयों पर लागू होता है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को इस घोषणा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सरकार के अतिरिक्त सचिव दिगंता राउट्रे ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा, "अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के मद्देनजर, ओडिशा सरकार को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राज्य सरकार के कार्यालयों के साथ-साथ राजस्व और मजिस्ट्रियल कोर्ट ( कार्यकारी) 22.01.2024 (सोमवार) को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेगा."

9:51 PM (एक वर्ष पहले)

ग्रेनो की लुक्सर जेल में कैदियों ने बनाए पानी से जलने वाले 2100 LED दीपक, प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या को करेंगे जगमग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल के कैदियों में भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साह है. ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल के जेल अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया की यहां बंद 30 कैदियों द्वारा 2100 सौ दिए तैयार किए गए हैं जो की अयोध्या जायेंगे. जेल अधीक्षक बताते हैं कि इन कैदियों ने इन दीयों को बनाने के बदले एक भी रुपया लेने से इनकार कर दिया. कैदियों का कहना है कि हम भाग्यशाली है जो हमारे बनाए दिए अयोध्या जा रहे है इससे ज़्यादा भला हमें और क्या चाहिए. कैदी भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन के लिए कुछ विशेष योगदान देना चाहते थे. कैदियों ने जेल अधीक्षक से इसके लिए अनुमति मांगी और इजाजत मिलने के बाद एक फाउंडेशन ने पहले इन कैदियों को LED दीए बनाने की ट्रेनिंग दी. उसके बाद 15-15 कैदी दो शिफ्ट में हर रोज दिए बनाने का काम करने लगे. कैदियों ने बेहद खास किस्म के दिए बनाए हैं जो कि केवल 1 बूंद पानी से लगातार 3 दिन जल सकते हैं.

9:43 PM (एक वर्ष पहले)

अयोध्या में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ लगाएगा मुफ्त चाय स्टॉल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रमुख जमाल सिद्दीकी अयोध्या की जामा मस्जिद (इमाम बाड़ा, जवाहर अली खान) का दौरा करेंगे और सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे और मिठाइयां भी बांटेंगे. भव्य समारोह के बारे में चर्चा करने और अयोध्या आने वाले भक्तों के सम्मान की योजना तैयार करने के लिए भाजपा विंग अयोध्या में स्थानीय नेताओं के साथ सर्किट हाउस में एक बड़ी बैठक करेगी. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रमुख 20 जनवरी को अयोध्या जाएंगे और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त चाय स्टॉल लगाएगा और उन्हें दीए भी बांटेगा.

8:13 PM (एक वर्ष पहले)

असदुद्दीन ओवैसी ने आधे दिन की छुट्टी पर उठाया सवाल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

असदुद्दीन ओवैसी ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित करने पर केंद्र पर सवाल उठाया है. उन्होंने भाजपा पर बहुमत का तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया, पूछा कि भाजपा राज्य सरकार द्वारा ईद मिलाद उन नबी पर छुट्टियां क्यों रद्द कर दी गईं. असदुद्दीन औवेसी ने X पर लिखा, भाजपा की राज्य सरकार ने ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी रद्द कर दी. एक संवैधानिक प्राधिकारी ने शुक्रवार को नमाज के लिए 30 मिनट का ब्रेक खत्म कर दिया. यह "सबका विकास नहीं, सभी का तुष्टीकरण है.

8:03 PM (एक वर्ष पहले)

शुक्रवार को प्रकट की जाएगी अग्नि, जानिए 19 जनवरी को अयोध्या का कार्यक्रम

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान जारी है. इस कड़ी में अब शुक्रवार 19 जनवरी को, सुबह 9 बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. उसके पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा. अरणिमन्थन द्वारा प्रगट हुई अग्नि की कुण्ड में स्थापना, ग्रहस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन, राजाराम - भद्र - श्रीरामयन्त्र - बीठदेवता - अङ्गदेवता - आवरणदेवता  - महापूजा, वारुणमण्डल, योगिनीमण्डलस्थापन, क्षेत्रपालमण्डलस्थापन, ग्रहहोम, स्थाप्यदेवहोम, प्रासाद वास्तुश्शान्ति, धान्याधिवास सायंकालिक पूजन एवं आरती होगी.

Advertisement
6:17 PM (एक वर्ष पहले)

अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपीजी ने भी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए cisf के करीब 250 जवान और अधिकारियों को तैनात किया. यूपी एटीएस की 5 कमांडो टीम के साथ pac और CAPF की 10 से अधिक कंपनी तैनात की गई. अयोध्या रेलवे स्टेशन और पूरे रेलवे परिसर की सुरक्षा के लिए जीआरपी और RPf के 2000 से अधिक जवान तैनात किए गए. अयोध्या शहर में निगरानी के लिए 11000 से अधिक कैमरा को लगाया गया. अयोध्या के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में AI based Face Recognition system को activate किया गया है. सरयू में pac की दो फ्लड कंपनी के साथ 12 मोटर boat से निगरानी की जा रही है.

5:32 PM (एक वर्ष पहले)

गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला, शास्त्रोक्त पूजन विधि के साथ किया गया स्थापित

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भगवान राम के विग्रह को गर्भ ग्रह के आसन पर रख दिया गया. रामलला की मूर्ति को आसन पर स्थापित करने में कुल चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. पूरे मंत्र कर और पूजन विधि के साथ भगवान राम की इस विग्रह को आसन पर विराजित किया गया. इस दौरान मूर्तिकार योगीराज और कई संत भी मौजूद थे. हालांकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, लेकिन पूरी तरीके से ढकी हुई रामलला की मूर्ति आसन पर विराजमान कर दी गई है.

4:50 PM (एक वर्ष पहले)

प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामनाम वाले 300 स्टेशनों को सजाएगा रेलवे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भारतीय रेलवे राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए तैयार है, जिसके पहले भगवान राम के नाम पर रखे गए कुल 343 स्टेशनों को सजाया और रोशन किया जाएगा. यह पहल शुभ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले की गई है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में भगवान राम के नाम पर सबसे अधिक संख्या में स्टेशन हैं, जिनमें क्रमशः 55 और 54 स्टेशन हैं, जो दक्षिण भारत में भगवान राम के प्रति व्यापक भक्ति को प्रदर्शित करता है. सर्वाधिक राम नाम वाले स्टेशनों के मामले में बिहार तीसरे स्थान पर है.

3:42 PM (एक वर्ष पहले)

पीते हैं सिर्फ नारियल पानी और जमीन पर कंबल बिछा कर सो रहे हैं पीएम मोदी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सूत्रों के हवाले से खबर पीएम मोदी ने राम मंदिर में  रामलला की प्राण प्रीतिष्ठा के लिए जो 11 दिन का अनुष्ठान रखा है, उसमें वो जमीन पर कंबल बिछाकर कर सोते हैं और सिर्फ नारियल पानी ही पीते हैं बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान जारी है. अयोध्या राम मंदिर में तीसरे दिन का अनुष्ठान शुरू हो चुका है. आज गणेश अम्बिका पूजन, वरुण पूजन, चतुर्वेदो पुण्याह वाचन,मातृका पूजन, सप्तधृत मातृका पूजन, आयुष्यमंत्र जप, नांदीश्राद्ध, आचार्यदिग्भ्रगवरण, मधुपर्क पूजन, मंडप प्रवेश आदि विधियां की जा रही हैं.

2:28 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: तीसरे दिन का अनुष्ठान शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

अयोध्या राम मंदिर में तीसरे दिन का अनुष्ठान शुरू हो चुका है. आज गणेश अम्बिका पूजन, वरुण पूजन, चतुर्वेदो पुण्याह वाचन,मातृका पूजन, सप्तधृत मातृका पूजन, आयुष्यमंत्र जप, नांदीश्राद्ध, आचार्यदिग्भ्रगवरण, मधुपर्क पूजन, मंडप प्रवेश, पृथ्वी-कूर्म-अनंत-वराह-यज्ञभूमि पूजन, दिग्रक्षण, पंच गव्य प्रोक्षण,मंडपांगवास्तु पूजन, वास्तु बलिदान, मंडप सूत्र वेष्टन, दुग्धधारा, जलधारा कण, षोडश स्तम्भ पूजन, मंडप पूजन (तोरण, द्वार, ध्वज, आयुध, पताका, दिक्पाल, द्वारपाल आदि की पूजा), मूर्ति जलाधिवास, गंधाधिवास, सायंकालिक पूजन एवं आरती होगी.

Advertisement
1:54 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: बुजुर्गों-दिव्यांगों को ई-कार्ट से दर्शन कराएगी योगी सरकार

Posted by :- akshay shrivastava

बुजुर्गों, दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं को योगी सरकार ई-कार्ट से रामलला के दर्शन कराएगी. अयोध्या में श्रद्धालुओं की मदद के लिए ई कार्ट चलाए जाने की योजना बन रही है. ये सर्विस कॉर्पोरेट हाउसेस के सीएसआर फंड से चलाई जाएगी. पहले चरण में 650 ई-कार्ट वाहन चलाए जाएंगे. यह पहल अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से की जा रही है. श्रद्धालुओं को जल्द ही यह सुविधा मिलेगी. इस सर्विस के शुरू होने से राम पथ पर जाम से मुक्ति मिलेगी.

1:29 PM (एक वर्ष पहले)

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने महंत नृत्य गोपाल दास को लिखी चिट्ठी

Posted by :- akshay shrivastava

Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha: ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने राम लला की पुरानी मूर्ति के रखरखाव को लेकर कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा,'समाचार माध्यमों से प्राप्त हुआ है कि रामलाल की मूर्ति किसी स्थान विशेष से राम मंदिर परिसर में लाई गई है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इससे अनुमान होता है कि मंदिर में किसी नवीन मूर्ति की स्थापना की जाएगी. जबकि रामलला विराजमान पहले से ही परिसर में विराजमान हैं. अगर नवीन मूर्ति की स्थापना की जाएगी तो श्रीराम लला विराजमान का क्या होगा. क्योंकि अभी तक राम भक्त यही समझते थे कि यह नया मंदिर श्रीराम लला विराजमान के लिए बनाया जा रहा है. नई मूर्ति के निर्माण अधीन मंदिर के गर्भ गृह में प्रतिष्ठा के लिए ले जाने पर आशंका प्रकट हो रही है कि कहीं इससे श्रीराम लला विराजमान की उपेक्षा ना हो जाए.'

1:02 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: प्रतिमा का जलाधिवास और गंधाधिवास होगा

Posted by :- akshay shrivastava

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहले ही ये बताया जा चुका है कि भगवान राम की प्रतिमा का जलाधिवास और गंधाधिवास भी होगा. इस कर्म में प्रतिमा को जल और सुगन्धी में अधिवास कराया जाता है.

 

12:44 PM (एक वर्ष पहले)

चंपत राय को सौंपे फिरोजाबाद के 10 हजार कड़े

Posted by :- akshay shrivastava

Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को फिरोजाबाद के 10 हजार प्रसिद्ध कांच के 'कड़े' (चूड़ी) सौंपे. इन कड़ों पर 'जय श्री राम' लिखा हुआ हैं.

 

12:35 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: आज राम मंदिर में ऐसा रहे पूजा कार्यक्रम

Posted by :- akshay shrivastava

आज अयोध्या राम मंदिर में 1.20 बजे कर संकल्प होगा. उसके बाद क्रम से गणेश अम्बिका पूजन, वरुण पूजन, चतुर्वेदो पुण्याह वाचन,मातृका पूजन, सप्तधृत मातृका पूजन, आयुष्यमंत्र जप, नांदीश्राद्ध, आचार्यदिग्भ्रगवरण, मधुपर्क पूजन, मंडप प्रवेश, पृथ्वी-कूर्म-अनंत-वराह-यज्ञभूमि पूजन, दिग्रक्षण, पंच गव्य प्रोक्षण,मंडपांगवास्तु पूजन, वास्तु बलिदान, मंडप सूत्र वेष्टन, दुग्धधारा, जलधारा कण, षोडश स्तम्भ पूजन, मंडप पूजन (तोरण, द्वार, ध्वज, आयुध, पताका, दिक्पाल, द्वारपाल आदि की पूजा), मूर्ति जलाधिवास, गंधाधिवास, सायंकालिक पूजन एवं आरती होगी.

(इनपुट: शिल्पी सेन)

Advertisement
12:06 PM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी ने राम मंदिर पर जारी किया डाक टिकट

Posted by :- akshay shrivastava

Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की. डिजाइन के कंपोनेंट में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी, मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों शामिल हैं. कुछ 6 टिकटें जारी की गई हैं, जिनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर टिकट शामिल है.

11:50 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भक्ति पथ के बारे में जानें

Posted by :- akshay shrivastava

 

11:39 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने लगाए पोस्टर

Posted by :- akshay shrivastava

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से कुछ पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं. इन पोस्टर्स में उन लोगों की तस्वीरें हैं, जिन्होंने जन्मभूमि आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई थी. इसमें देवरहा बाबा से लेकर रामचन्द्र दास परमहंस, महंत अवैद्यनाथ, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, राजमाता सिंधिया, गोपाल सिंह विशारद जैसे मुख्य लोगों के नाम और तस्वीरें हैं. इनमें लाइन लिखी गई है -'अयोध्या में आपका अभिनन्दन है, हम सब यहीं हैं.'

9:23 AM (एक वर्ष पहले)

गर्भगृह में स्थापित किया गया श्रीराम यंत्र

Posted by :- akshay shrivastava

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गर्भगृह में श्रीराम यंत्र स्थापित कर दिया गया है. आज 12:45 से विग्रह को गर्भगृह के चबूतरे पर रखने का पूजन शुरू होगा. उसके बाद रामलाल की प्रतिमा आज रख दी जाएगी.

(इनपुट: कुमार अभिषेक)

9:03 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: क्रेन की मदद से राम मंदिर परिसर में पहुंची रामलला की मूर्ति

Posted by :- akshay shrivastava

रामलला की मूर्ति आखिरकार राम मंदिर परिसर में पहुंच गई है. आज इसी मूर्ति को गर्भगृह में रखा जाएगा. बुधवार रात को क्रेन की मदद से रामलला की मूर्ति को राम मंदिर परिसर के अंदर ले जाया गया. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisement
8:56 AM (एक वर्ष पहले)

गर्भगृह पहुंची रामलला की मूर्ति

Posted by :- akshay shrivastava

Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha: अयोध्या में राम लला की नई मूर्ति को राम मंदिर के अंदर ले जाया गया. क्रेन की मदद से मूर्ति को अंदर ले जाने से पहले विशेष पूजा की गई. विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि राम लला की मूर्ति को सुरक्षित राम मंदिर में पहुंचाया जा चुका है.