अमेठी में दारोगा की दादागिरी का वीडियो वायरल, युवकों को सड़क पर जूते से पीटा

अमेठी के गोरियाबाद चौकी इंचार्ज का बीच सड़क पर दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा तीन युवकों को चेकिंग के नाम पर जूते से मारते और गालियां देते नजर आ रहा है. विरोध करने पर युवकों को लुटेरा बताते हुए उनसे अभद्रता की गई. मामले सामने आने के बाद सीओ ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी.

Advertisement
दारोगा ने युवकों को बेवजह पीटा (Photo: Screengrab) दारोगा ने युवकों को बेवजह पीटा (Photo: Screengrab)

अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • अमेठी,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस की दादागिरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला गोरियाबाद चौकी क्षेत्र के जगदीशपुर रोड का है. वायरल वीडियो में गोरियाबाद चौकी इंचार्ज गोपाल मणि मिश्रा तीन युवकों को सड़क पर रोककर चेकिंग के नाम पर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

युवकों को दारोगा ने जूते से पीटा

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम दारोगा ने चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका गया. पूछताछ के दौरान मामूली विवाद के बाद दारोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दारोगा ने युवकों को जूते से पीटा, जिससे एक युवक गिर पड़ा. जब युवकों ने इसका विरोध किया तो दारोगा ने उन्हें गालियां दीं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इतना ही नहीं, दारोगा ने युवकों को लुटेरा बताते हुए अपमानित करने का भी प्रयास किया.

वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया. कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, 'योगीराज में पुलिस जनता की सेवा नहीं, बल्कि जनता के दमन का प्रतीक बन चुकी है.'

जांच के बाद होगी कार्रवाई: सीओ

Advertisement

वहीं, इस मामले पर सीओ अखिलेश वर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद संबंधित दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और वर्दी की हनक को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की इस हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement