अमेठी के नन्हे लाल की पूरी कहानी, जिसे संसद में सुनाकर स्मृति ने राहुल गांधी को घेरा

संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गौतम अडानी से जुड़ा सवाल पूछा तो पूरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर हो गई. अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए अमेठी के नन्हे लाल मिश्र का जिक्र किया, जिनका इलाज न हो पाने के चलते मौत हो गई. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या था?

Advertisement
नन्हेलाल मिश्र के परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल पर आरोप लगाया था नन्हेलाल मिश्र के परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल पर आरोप लगाया था

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

अमेठी से सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा सदन में कल राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए जनपद के नन्हे लाल मिश्र का जिक्र किया, जिनका इलाज न हो पाने के चलते मौत हो गई. उन्होंने सदन में बताया कि नन्हे लाल का जनपद के संजय गांधी अस्पताल में इलाज इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि उनकी उनके पास मोदी की फोटो वाला आयुष्मान कार्ड था.

Advertisement

सदन में उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल एक बार फिर गर्म सी हो गई है, क्योंकि इसके पहले भी सांसद स्मृति ईरानी ने इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी को घेरा था. उन्होंने सदन में कहा कि अमेठी में एक गरीब को सिर्फ इसलिए मरने दिया क्योंकि उसके पास मोदी का आयुष्मान कार्ड था. आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या था-

दरअसल मामला 26 अप्रैल 2019 के मतदान के ठीक 1 दिन पहले उस समय चर्चा में आया था, जब अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक वीडियो डालते हुए यह लिख दिया कि अमेठी में एक गरीब को सिर्फ इसलिए मरने दिया गया क्योंकि उसके पास मोदी का आयुष्मान कार्ड था.

अमेठी जनपद के मुसाफिर खाना क्षेत्र के सरैया तालुके दादरा गांव के रहने वाले नन्हे लाल मिश्रा की तबीयत ज्यादा खराब थी, जिन्हें 25 अप्रैल 2019 को उनके परिजन अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल ले कर गए थे. परिजनों का कहना है कि इलाज शुरू हुआ कुछ पैसा भी जमा हुए, लेकिन पैसा कम पड़ गया, लिहाजा उन्होंने आयुष्मान कार्ड दिखाया.

Advertisement
नन्हेलाल मिश्र का परिवार

परिजनों का कहना है कि वहां मौजूद डाक्टरों ने इस कार्ड से इलाज करने को मना कर दिया, उनका कहना यह भी है कि डॉक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योगी और मोदी का है और यह अस्पताल राहुल गांधी का इसलिए यह कार्ड यहां नहीं चलेगा, घटना 25 अप्रैल 2019 की है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसा ना होने और आयुष्मान कार्ड का उपयोग ना होने के कारण ही उनके मरीज की मौत 26अप्रैल 2019 को हो गई.

40 एकड़ में फैला है संजय गांधी अस्पताल

मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली द्धारा संचालित है, जो लगभग 40 एकड़ की दूरी में फैला हुआ है. इसी अस्पताल परिसर में अमेठी के कभी सांसद रहे राहुल गांधी का गेस्ट हाउस भी मौजूद है. इसी अस्पताल को लेकर लोकसभा में स्मृति ईरानी कल मुद्दा उठाया कि इस अस्पताल में मोदी की फोटो लगे आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को वापस कर दिया जाता है, जिसके चलते ही जनपद के नंद लाल मिश्र की मौत भी हो गई थी.

'अभी तक डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं'

मृतक नन्हे लाल मिश्र के भतीजे के बताया, 'संजय गांधी अस्पताल लेकर जब हम गए तो उनको वहां एडमिट किया, इलाज के लिए जब हमारे पास पैसा खत्म हो गया तो हम आयुष्मान कार्ड लेकर डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने बताया कि ये कार्ड यहां पर नहीं चलेगा ये राहुल गांधी का अस्पताल है. इस मामले में डॉक्टर दोषी भी पाए गए थे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.'

Advertisement
नन्हेलाल मिश्र की पत्नी

मृतक नन्हे लाल मिश्र के बेटे रोहित कुमार मिश्रा ने बताया, 'हम अपने पिता जी को लेकर संजय गांधी अस्पताल लेकर गए थे, जहां हमने उनको अयुष्मान कार्ड दिखाया तो बताया गया कि यहां योगी-मोदी वाला कार्ड नही चलता और इससे इलाज नहीं हो पाएगा, पैसा देने पर ही इलाज कर रहे थे.'

(रिपोर्ट- अभिषेक त्रिपाठी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement