UP: मजाक में दोस्तों ने प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा, लड़के की फट गई आंत, हालत गंभीर

लखनऊ में दोस्तों के मजाक के चक्कर में एक नाबालिग युवक की जान पर बन आई है. दरअसल एक कार वर्कशॉप में कुछ दोस्तों ने नाबालिग युवक के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर से हवा भर दी जिससे उसका आंत फट गया और अस्पताल में उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपियों से समझौता कर लिया है और वो इसके इलाज का खर्च उठा रहे हैं.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक कार वर्कशॉप में एयर प्रेशर वाली वैक्यूम क्लीनर मशीन नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में डालकर हवा भर दी गई जिससे उसका शरीर फूल गया. नाबालिग इसके बाद वहीं बेहोश हो गया.

जानकारी के मुताबिक घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के सामने  एक हुंडई कार शोरूम वर्कशॉप की है. वहां काम करने वाले विकास शर्मा और अन्य चार वर्करों ने मिलकर 16 साल के नाबालिग लड़के को पकड़ा और मजाक में उसके प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर वाली मशीन डाला दी.

Advertisement

जब पेट फूलने से युवक की तबीयत बिगड़ गई तो उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाकर वापस भेज दिया. इसके बाद रात में लड़के की हालत बिगड़ने लगी और लड़का दर्द से कराहने लगा जिसके बाद परिजन उसे लोकबंधु अस्पताल लेकर गए. 

नाबालिग का फट गया आंत

डॉक्टरों ने उसकी हालत देख उसे तत्काल केजीएमयू अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं नाबालिग के बड़े भाई विकास त्रिवेदी ने बताया कि उसके छोटे भाई की स्थिति अभी ठीक नहीं है. 

उसने बताया कि 30 अप्रैल को डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया था क्योंकि उसके छोटे भाई की आंत फट गई थी साथ ही मल वाले रास्ते की झिल्ली भी डैमेज हो चुकी है. नाबालिग की हालत नाज़ुक बनी हुई है.

आरोपियों ने किया समझौता

Advertisement

वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर हुसैनगंज पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को पकड़ा गया था लेकिन दोनों पक्ष ने आपसी समझौता कर लिया. अस्पताल का सारा खर्च आरोपियों की तरफ से करने को लेकर उनमें सहमति बनी और दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता कर लिया.


 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement