लखनऊ के मरिनो वाटर पार्क में युवक की डूबकर मौत, शराब के नशे में गहरे पानी में जाने से हुई घटना

डीसीपी नॉर्थ जोन गोपाल चौधरी के मुताबिक युवक अपने मित्रों के साथ वॉटर पार्क गया था, जहां पर उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक ने शराब पी रखी थी और वह गहरे पानी में चला गया. इस पूरे मामले में परिजनों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर जांच की जा रही है.

Advertisement
लखनऊ के मरिनो वाटर पार्क में युवक की डूबकर मौत. (Aajtak Photo) लखनऊ के मरिनो वाटर पार्क में युवक की डूबकर मौत. (Aajtak Photo)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

लखनऊ के मरीनो वाटर पार्क में एक युवक की डूबकर मौत हो गई. 20 वर्षीय सनी राठौर की रहस्यमय मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर आगे की कार्यवाही कर रही है. जानकारी के मुताबिक सनी राठौर जिसकी उम्र 20 वर्ष थी अपने तीन चार मित्रों के साथ मरीनो वॉटर पार्क गया था. आरोप है कि सनी और उसके साथियों ने शराब पी रखी थी, इस दौरान गहरे पानी में जाने से सनी की डूबकर मौत हो गई.

Advertisement

हालांकि परिजनों का आरोप है कि मौत रहस्यमय तरीके से हुई है, जिसकी जांच की जाए. परिजनों द्वारा आशंका जताए जाने के बाद पुलिस ने इन मुकदमा लिखकर इस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने इस दौरान वॉटर पार्क पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. उनका कहना है कि इतनी ज्यादा सुरक्षा होने के बावजूद भी उनका बेटा सनी राठौर कैसे गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. परिजनों का आरोप यह भी है कि मृतक की बॉडी पर चोट के कई निशान हैं.

डीसीपी नॉर्थ जोन गोपाल चौधरी के मुताबिक युवक अपने मित्रों के साथ वॉटर पार्क गया था, जहां पर उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक ने शराब पी रखी थी और वह गहरे पानी में चला गया. इस पूरे मामले में परिजनों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement