US Election Result 2024: 'वो राष्ट्रपति चुनाव कैसे लड़ सकते हैं...', 90 साल की बुजुर्ग महिला ने ट्रंप पर क्यों निकाली भड़ास?

US Presidential Election Result: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि यह उनका अब तक का सबसे शानदार चुनावी कैंपेन रहा और उनकी जीत पक्की है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

US President Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस बीच 90 साल की एक बुजुर्ग महिला ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर भड़ास निकाली है.

सेंट्रल मिनियापोलिस के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं 90 साल की ऑड्री वेस्ली ने न्यूज एजेंसी एपी से कहा कि राष्ट्रपति पद पर ट्रंप की वापसी की संभावना से अमेरिकी राजनीति को लेकर उनका नजरिया और बदतर हो गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, मुझे यकीन नहीं होता कि एक ऐसा शख्स राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहा है, जो इतनी बार कानून की धज्जियां उड़ा चुका है. हमारा सिस्टम तबाह हो चुका है. वेस्ली ने कहा कि उन्होंने कमला हैरिस को वोट दिया है और वह ट्रंप की हार की उम्मीद कर रही हैं. 

वेस्ली ने कहा कि चुनाव खत्म हो जाने के बाद नेता सबकी बेहतरी की कोशिश करते थे, चाहे आप डेमोक्रेट हों या रिपब्लिकन. लेकिन अब जीत सबसे जरूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि मैंने हर बार वोट दिया, लेकिन अब मैं सिस्टम से नाखुश हूं.

ट्रंप ने फ्लोरिडा में डाला वोट

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि यह उनका अब तक का सबसे शानदार चुनावी कैंपेन रहा और उनकी जीत पक्की है.

Advertisement

हालांकि, ट्रंप के वोट डालने पर सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि उन्हें इसी साल एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. उन्हें मैनहट्टन की कोर्ट ने दोषी ठहराया था. मैनहट्टन कोर्ट 26 नवंबर को ट्रंप को सजा सुनाएगी. हालांकि, फ्लोरिडा का कानून कहता है कि अगर किसी व्यक्ति को दूसरे राज्य में दोषी ठहराया गया है तो वो यहां पर वोट डाल सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement