Microsoft के स्वामित्व वाली Professional social network Company Linkedin, Corona महामारी के इस दौर में अपने Employees को एक Gift देने का फैसला किया है. कंपनी अपने दुनियाभर के लगभग सभी Employees 1 week paid leave देने जा रही है. इसकी शुरुआत अप्रैल में होगी. कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकी उनके कुछ दिन तनाव से दूर रहें और खुद को रिचार्ज कर सकें.