होली बीत गई, लेकिन होली के रुझान आने अभी बंद नहीं हुए हैं. होली पर लोगों की मस्ती के वीडियो वायरल हो गए. किसी की उसकी साइकिल नहीं संभल रही थी तो कोई मस्ती में डॉगी के साथ डांस करने लगा. कोई नशे में टंकी पर चढ़कर नौटंकी करने लगा तो किसी ने कीचड़ में ही लगा दी छलांग. देखें वीडियो.