छोटे परदे के सीरियल में कभी-कभी ऐसे ऐसे सीन दिखाई दे जाते हैं, जिन्हें देखकर आपका भेजा फ्राई हो जाए. कभी प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा बदल जाता है तो कभी कोई रसोड़े में घुस जाता है. अब एक सीरियल का एक सिंदूर लगाने वाला सीन वायरल हो रहा है, इस सीन के आगे तो फिजिक्स भी पनाह मांग गया है. टीवी धारावाहिकों में अब तक आपने कई अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय नजारे देखे होंगे, लेकिन थपकी प्यार की सीरियल के नजारे ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले. इस वीडियो में अभिनेता बड़े ही अनोखे अंदाज में गिरते पड़ते एक्ट्रेस के माथे पर सिंदूर लगाता है. देखें.