यहां महिलाएं भी करेंगी खड़े होकर पेशाब

बैठक में इस प्रस्ताव को सुनकर कई लोग अचंभे में आ गए थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

ऑस्ट्रिया में महिलाओं को खड़े होकर पेशाब करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. राजनीतिक-सामाजिक मुद्दों पर काम करने वाली संस्था ग्रीन पार्टी ने अपनी पिछली बैठक में इसका फैसला किया.

एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में शुरू में इस बात पर सहमति बनने में मुश्किल हो रही थी, लेकिन आखिरकार सदस्य सहमत हो गए. अब महिलाओं को सार्वजनिक शौचालय में खड़े होकर पेशाब करना सिखाया जाएगा.

Advertisement

स्थानीय काउंसलर और ग्रीन पार्टी के सदस्य मार्था गुंजाल ने कहा कि बैठक में इस प्रस्ताव को सुनकर कई लोग अचंभे में आ गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक किट की मदद से महिलाएं ऐसा कर पाएंगी. यह किट एक नली जैसी है. इस्तेमाल के बाद इसे फेंका जा सकता है. इसका कैंपेन का उद्देश्य यह भी है कि महिलाओं को गंदे शौचालय की सीट पर बैठने की मजबूरी नहीं हो.

दुनिया के कई विकसित देशों में महिलाओं को खड़े होकर पेशाब करने की सुविधा देने वाला किट पहले से मौजूद है. लेकिन कई देशों में अब भी इसकी कमी है. पिछले दिनों में भारत में भी एक कंपनी ने ऐसे किट लॉन्च करने की बात कही थी.

जानकारों के मुताबिक, दुनियाभर में करोड़ों महिलाओं को सही शौचालय नहीं मिलने पर पेशाब को रोके रखना रड़ता है. इससे वे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) से भी पीड़ित होती हैं. विश्लेषक उम्मीद जता रहे हैं कि इस किट को अगर कम कीमत में उपलब्ध कराया जाए तो महिलाओं के लिए काफी अच्छा रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement