सीरियल किलर या कोई ऐसा सनकी जो किसी मानसिक विकृति की वजह से लोगों की हत्या कर देता है. ऐसे लोग समाज में बुरा उदाहरण माने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि किसी भी तरह से इनका कोई भी प्रभाव बड़े होते बच्चों पर नहीं पड़ना चाहिए. फिर भी ब्रिटेन में लोग अपने बच्चों का नाम ऐसे ही बदनाम सीरियल किलर के नाम पर रख रहे हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूके में लोग अपने होने वाले बच्चों के लिए ऐसे नाम चुन रहे हैं जो अपराध से प्रभावित हैं. समाज के लिए बुरे उदाहरण पेश करने वाले खलनायक, बदमाश और सनकी लोगों के नाम से प्रभावित होकर भावी माता-पिता अपने बच्चों के नाम रखने पर विचार कर रहे हैं. यह खुलासा एक एक बेबीसेंटर के नामाकरण रिपोर्ट में हुआ है.
बेबीसेंटर के कई शिशु नाम कुख्यात अपराधियों से प्रेरित
बेबीसेंटर यूके और उसके 2025 के शीर्ष 100 शिशु नामों में कई ऐसे हैं जो सामूहिक हत्यारे, साइको किलर, सीरियल किलर और कुख्यात अपराधियों के नाम से प्रेरित उपनाम हैं. इस खून-खराबे वाली प्रवृत्ति का संबंध अपराधियों से कम प्रेरित और हॉलीवुड के अपराधियों के प्रति जुनून को ज्यादा दिखाता है.
सच्चे अपराध से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों का असर
बेबीसेंटर के कई शिशु नाम सच्ची कहानियों पर आधारित हॉलीवुड फिल्मों या डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए खतरनाक विलेन के नाम से ज्यादा प्रेरित हैं. इनमें से कुछ तो काफी कुख्यात रह चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह बच्चों का नामाकरण करने से एक अपराध संस्कृति की झलक दिखाई देती है जो अनजाने में हमारे अंदर घर कर गई है. अगर बच्चों के ऐसे ही नाम रखे जाने लगे तो अधिकत बच्चों का नाम किसी न किसी अपराधी व्यक्तित्व से मेल खाता होगा.
2025 के लिए बेबीसेंटर के शीर्ष 100 शिशु नामों में कुछ वैसे उपनामों की सूची यहां दी गई है, जो कुख्यात अपराधियों से प्रेरित हैं.
1. अन्ना - अन्ना डेल्वे (फेक हेयरिस)
2. आर्थर - आर्थर ली एलन (सस्पेक्टेड जोडिएक किलर)
3. बेला - बेले गिब्सन से प्रेरित (वेलनेस स्कैमर)
4. एरिन - एरिन पैटरसन, (द मशरूम किलर)
5. फ्रेडी और रोज - सीरियल किलर जोड़े (फ्रेड और रोज़ वेस्ट की कहानी से प्रेरित)
6. जोसेफ - 'जो एक्सोटिक', (टाइगर किंग)
7. लुका - डॉक्यूमेंट्री 'डोंट फक विद कैट्स' से प्रेरित
8. टेडी - सीरियल किलर टेड बंडी से प्रेरित एक उपनाम
9. रूबी - डॉक्युमेंट्री 'डेविल इन द फैमिली: द फॉल ऑफ रूबी फ्रैंक' से प्रेरित
10. रॉनी और रेगी - कुख्यात लंदन गैंगस्टर्स, क्रे ट्विंस (इन्हें फिल्म 'लीजेंड्स' में दिखाया गया है.)
अनजाने में दिमाग में घुस रही फिल्मों की अपराध संस्कृति
बेबीसेंटर के नामकरण विशेषज्ञ और लेखक एसजे स्ट्रम ने एक बयान में बताया , ये नाम अपराध की वजह से नहीं चुने जा रहे हैं. ज्यादातर माता-पिता अनजाने में इन नामों को रख लेते हैं.ये नाम मनोरंजक टीवी, पॉडकास्ट और वायरल सामग्री के जरिए हमारे दिमाग में घर कर जाते हैं. कई मामलों में, अपराधियों के जीवन पर सिनेमाई झलक ने दर्शकों को अपराध के पीछे के पुरुषों और महिलाओं के बारे में एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया है, तथा विरोधी नायकों को गलत समझे गए शहीदों के रूप में मानवीय रूप दिया है.
aajtak.in