40 साल की एक महिला ने ट्रोल करारा जवाब दिया है. मर्दों की तरह उनकी दाढ़ी और मूंछ है. उन्होंने कहा है कि वह कभी शेविंग नहीं करवाएंगी. लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, इससे उन्हें अब कोई फर्क नहीं पड़ता. महिला ने दाढ़ी-मूंछ को अपनी पर्सनालिटी का हिस्सा मान लिया है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम लारे पर्किंस (LaRae Perkins) है. पर्किंस अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं. उनके चेहरे पर मर्दों की तरह दाढ़ी-मूंछ उगती है. जिसके चलते लोग उन्हे ट्रोल करते हैं. लेकिन अब पर्किंस ने उन ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की दाढ़ी-मूंछ सामान्य बात नहीं है, लेकिन अगर किसी महिला के यह है तो उसे भी सम्मान मिलना चाहिए. वह भी इसकी हकदार है.
पर्किंस कहती हैं कि मैंने खुद से प्यार करना सीख लिया है. जो भी हूं, जैसी भी हूं, अच्छी हूं. किसी और को जज नहीं बनना चाहिए.
12 साल की उम्र में ही निकल आई थी दाढ़ी-मूंछ
लारे पर्किंस ने बताया कि बचपन में ही उन्हें Polycystic Ovary Syndrome डायग्नोस हुआ था. इसे आम भाषा में PCOS कहते हैं. इस बीमारी के चलते उनके चेहरे पर मर्दों की तरह दाढ़ी-मूंछ उगने लगी. Male Hormone Androgen के बढ़ने से बालों की ग्रोथ भी बढ़ गई.
दाढ़ी-मूंछ निकलने के कारण बचपन से ही पर्किंस को काफी कुछ झेलना पड़ा. वो शर्मिंदगी महसूस करती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा मान लिया और बिंदास जीवन जीना शुरू कर दिया. पर्किंस ने अपना अलग क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है. इसके जरिए वो अपनी ही तरह की महिलाओं एम्पावर करना चाहती हैं.
aajtak.in