2 साल की बच्ची के हैं कमर तक लंबे बाल, लोग बोलते हैं Little Rapunzel

लंदन के ब्रोमली में रहने वाली दो साल की डॉली को लोग रियल लाइफ की रॅपन्ज़ेल कहते हैं. इसका कारण है डॉली के लंबे और घने बाल. दो साल की छोटी सी उम्र में डॉली के बाल कमर तक लंबे हैं. अपने बालों के कारण वह काफी फेमस है.

Advertisement
2 साल की बच्ची के हैं कमर तक लंबे बाल (Representative Photo- Getty) 2 साल की बच्ची के हैं कमर तक लंबे बाल (Representative Photo- Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • दो साल की डॉली है रियल लाइफ रॅपन्जेल
  • अपने लंबे घने बालों की वजह से है फेमस

लंदन के ब्रोमली में रहने वाली दो साल की एक बच्ची के बाल इतने लंबे और घने हैं कि सभी उसे रियल लाइफ की रॅपन्ज़ेल कहते हैं. इस बच्ची का नाम है डॉली. जब वह पैदा हुई थी तभी से वह अपने बालों की वजह से काफी फेमस है. डॉली के बालों की ग्रोथ जिस तेजी से हो रही है, उसे देखकर हर कोई हैरान है. यही नहीं, उसके बाल लंबे होने के साथ-साथ बेहद घने भी हैं. दो साल की उम्र में डॉली के बाल कमर तक लंबे हो चुके हैं.

Advertisement

डॉली की मां केटी कैनहम का कहना है कि अक्सर लोग उसके बालों को देखकर रॅपन्ज़ेल से कंपेयर करते हैं. कई लोग को डॉली को लिटल रॅपन्ज़ेल भी कहते हैं.  बता दें, ''रॅपन्ज़ेल'' एक जर्मन परिकथा की पात्र है, जिसे ब्रदर्स ग्रिम ने अपनी कहानी में संग्रहित किया था. यह साल 1812 में पहली बार चिल्ड्रन्स एंड हाउसहोल्ड टेल्स के रूप में प्रकाशित हुई थी.

केटी ने आगे बताया कि डॉली के चार भाई बहन भी हैं. लेकिन उन सभी के बाल नॉर्मल हैं. उन्होंने बताया, ''डॉली का पहला हेयर कट तब करवाया गया था, जब वह महज तीन माह की थी. अब वह दो साल की हो गई है और रोजाना उसके बाल बनाने में करीब आधे घंटे का समय लग जाता है.''

केटी ने कहा, ''मैंने भी जिंदगी में यह पहला बच्चा देखा है, जिसके इतने लंबे बाल हैं. लोग इसके बालों की काफी तारीफ करते हैं. और जब मैं उन्हें बताती हूं कि ये सिर्फ दो साल की है, तो वे इस बात पर यकीन नहीं कर पाते.''

Advertisement

केटी ने बताया कि कभी-कभी उन्हें उसके बाल बनाने में काफी देर लग जाती है. लेकिन डॉली के जब हम बाल बना रहे होते हैं तो वो काफी खुश होती है. हम अधिकतर समय उसके बालों को बांध कर ही रखते हैं क्योंकि कभी कभी खुले बालों से उसे दिक्कत हो जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement