प्रेग्नेंट महिला ने लेबर के दौरान दिया एग्जाम, फोटो वायरल

फाइनल एग्जाम का पेपर लिखने के कुछ ही देर बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया. नैजिया की तस्वीर वायरल होने के बाद कई और महिलाएं भी सामने आईं और उन्होंने लेबर के दौरान अपनी लाइफ की फोटोज शेयर की.

Advertisement
नैजिया थॉमस पति और बच्चे के साथ नैजिया थॉमस पति और बच्चे के साथ

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

अमेरिका के कन्सास में रहने वाली नैजिया थॉमस की फोटो वायरल हो गई है जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर बैठकर परीक्षा देती दिखाई देती है. नैजिया सेकंड ईयर साइक्लॉजी की छात्रा है. उन्होंने 12 दिसंबर को हॉस्पिटल के बेड से परीक्षा दी. महिला ने बाद में एक दूसरी फोटो शेयर की जिसमें वह पति के साथ हॉस्पिटल के बेड पर लेटी है और बच्चे को दूध पिला रही है.

Advertisement

एक बेटे को जन्म देने वाली महिला ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी मां ने यह तस्वीर खींची है जो मेरी जिंदगी की हकीकत दिखा रही है. उन्होंने 12 दिसंबर को हॉस्पिटल के बेड से परीक्षा दी. महिला ने बाद में एक दूसरी फोटो शेयर की जिसमें वह पति के साथ हॉस्पिटल के बेड पर लेटी है और बच्चे को दूध पिला रही है.

महिला लेबर के दौरान फाइल एग्जाम दी. इसी वजह से उसकी फोटो को हजारों ने लोगों ने शेयर किया और उसकी खबर इंटरनेशनल मीडिया में भी छा गई. फाइनल एग्जाम का पेपर लिखने के कुछ ही देर बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया. नैजिया की तस्वीर वायरल होने के बाद कई और महिलाएं भी सामने आईं और उन्होंने लेबर के दौरान अपनी लाइफ की फोटोज शेयर की.

Advertisement

महिला जॉनसन काउंटी कम्यूनिटी कॉलेज में पढ़ती है. उसे उम्मीद थी कि डिलिवरी से पहले ही उसका फाइनल एग्जाम हो जाएगा. महिला ने बाद में लिखा कि उसका बच्चा हेल्दी है, लेकिन उसे काफी ब्लड लॉस हुआ है. लेकिन बच्चे के पिता साथ हैं और मेरे बेहोश होने पर उन्होंने बच्चे को संभाला. महिला की फोटो को 27000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया. लाख से अधिक लोगों ने तस्वीर को लाइक किया है. बाद में महिला को बल्ड चढ़ाया गया और हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement