उज्जैन में निकली कुत्ते की शव यात्रा, शामिल हुए सैंकड़ो लोग...

मध्यप्रदेश में एक अनोखी शव-यात्रा निकली जहां गली के एक कुत्ते के निधन के बाद उसे पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस शव-यात्रा में ना केवल इंसान बल्कि जानवर भी शामिल हुए.

Advertisement
उज्जैन में निकली कुत्ते की शव यात्रा. उज्जैन में निकली कुत्ते की शव यात्रा.

वन्‍दना यादव

  • उज्जैन,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

उज्जैन में एक ऐसा मानवीय मामला सामने आया है जहां कालू नाम के एक कुत्ते की शव-यात्रा निकाली गई. कालू की मौत से उज्जैन के नामदारपुरा इलाके में शोक का माहौल है. इलाके के सभी लोग कालू को अपने घर का ही सदस्य मानते थे.

कालू की मौत हो गई जिसके बाद इलाके के लोगों ने उसकी शव-यात्रा निकालने का फैसला किया. इसके बाद लगभग 27 सालों तक इलाके में रहे कालू की भव्य शव यात्रा निकाली गई.

Advertisement

शव को ले जाने के लिए बकायदा एक जीप तैयार की गई. जीप को फूलों से सजाया गया और फिर जीप कालू के शव को सम्मान के साथ जीप पर रखा गया जिसके बाद गाजे-बाजे के साथ कालू की अंतिम यात्रा शुरु हुई. अंतिम यात्रा के दौरान पुष्प-वर्षा भी की गई.

कालू की अंतिम यात्रा में ना केवल इलाके के लोग बल्कि दूसरे कुत्ते भी शामिल हुए. इस दौरान उनको भी शव यात्रा के साथ चलते हुए देखा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement