एक ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो गया है जिसकी उम्र महज 12 साल है, लेकिन शरीर काफी भारी-भरकम! इस खिलाड़ी का नाम नयीम पॉवेल है. पॉवेल अमेरिका के फिलाडेल्फिया के रहने वाले हैं.
फुटबॉल खेल रहे पॉवेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. पॉवेल डिफेंसिव और ऑफेंसिव दोनों ही तरह का खेल खेलते हैं. एक्सपर्ट फुटबॉल में पॉवेल का भविष्य काफी अच्छा बता रहे हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नयीम पॉवेल की मां Rashaanah Conix Powell ने बताया कि उनके बेटे की लंबाई 6 फीट है और वजन 154 किलो. मां का कहना है कि मोटे होने की वजह से बेटे को बुलीइंग का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन अब वे दूसरे खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे हैं. मां ने बताया कि पॉवेल 8 साल की उम्र से ही फुटबॉल खेल रहे हैं और उनका सपना अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग में खेलने का है.
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कम उम्र में किस वजह से पॉवेल का शरीर इतना भारी-भरकम हो गया. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पॉवेल की काफी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर पॉवेल अपने स्किल पर काम करते हैं तो उन्हें अपने शरीर का काफी फायदा मिलेगा.
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने पॉवेल के वीडियो पर कमेन्ट किया- मैं 37 साल का हूं, लेकिन मैदान पर अगर सामने ऐसे किसी बच्चे को मैं देख लूं तो सीधे भाग खड़ा होऊंगा. हालांकि, कई लोगों ने पॉवेल की उम्र पर शक भी जताया है.
पॉवेल फिलहाल फिलाडेल्फिया की संस्था West Philly Panthers की स्पोर्ट्स टीम में खेल रहे हैं. इसमें भाग लेने की अधिकतम उम्र 14 साल है. पॉवेल इस टीम में अभी 2 साल और खेल सकते हैं.
aajtak.in