30,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ प्यार! कपल ने शेयर किया 'हवाई सफर' का VIDEO

ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. वे अपने ट्रिप और रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में पोस्ट करते रहते हैं. 

Advertisement
Couple Nathalie And Stefano (Pic- YouTube) Couple Nathalie And Stefano (Pic- YouTube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • कपल ने खुद सुनाई अपनी कहानी
  • यूट्यूब पर अपलोड किया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक कपल की कहानी सुर्खियों में है. कपल को 30,000 फीट की ऊंचाई पर प्यार हुआ था. ये कपल Emirates Airline में केबिन क्रू मेंबर हैं. नौकरी के दौरान ही दोनों को प्लेन में प्यार हो गया. 

31 साल की नथाली पीटरसन (Nathalie Petersson) और 27 साल के स्टेफानो एवेलिनो (Stefano Avellino) की जोड़ी पिछले तीन साल से साथ रह रही है. ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. वे अपने ट्रिप और रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में पोस्ट करते रहते हैं. 

Advertisement

YouTube पर इस कपल के 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी इनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. वैसे तो नथाली और स्टेफानो Mexico में रहते हैं, लेकिन बतौर केबिन क्रू वो दुनिया के तमाम देशों की यात्रा करते रहते हैं.

Nathalie And Stefano (Pic- YouTube)

 

अपने सफर के दौरान के अनुभवों, लग्जरी होटलों में ठहरने, प्लेन के अंदर की व्यवस्था आदि के बारे में वे YouTube पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं. उनके वीडियोज को लाखों लोग पसंद करते हैं. 
 
अपने नए वीडियो में कपल ने बताया है की कैसे केबिन क्रू की जॉब में उनका पूरा दिन बीतता है. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो शूट कर YouTube पर अपलोड किया है. वीडियो में उन्होंने अपने चैलेंज के बारे में भी बताया है. 

नथाली कहती हैं कि केबिन क्रू टीम को दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होता है. दिन-रात कभी भी शिफ्ट लग सकती है. यात्रियों के आने से पहले पहुंचना और उनके उतरने के बाद प्लेन से उतरना दिनचर्या का हिस्सा होता है. शिफ्ट बदलती रहती है, इससे उनकी नींद काफी प्रभावित होती है. उनकी बेसिक पे अभी एक लाख रुपये के करीब है. 

Advertisement

नथाली अंग्रेजी, स्पेनिश, स्वीडिश, डेनिश और कुछ फ्रेंच भाषा बोल लेती हैं, जबकि स्टेफानो अंग्रेजी, इतालवी, स्पेनिश बोल पाते हैं. वो अभी स्वीडिश सीख रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement