वाइल्ड लाइफ के बारे में जानने-सुनने का शौक रखने वाले इस खबर को सुनकर उत्साहित हो जाएंगे. हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे जिराफ के बारे में जो आम जिराफ से भी 4 गुना लंबा है. यह जिराफ है जुलु, जिसकी लंबाई 19 फीट है.
यूके के पेम्ब्रोकशेर के फॉली फार्म चिड़ियाघर में रह रहे 18 साल के जुलु को फिलहाल दुनियाभर का सबसे लंबा जिराफ बताया जा रहा है. इस जू में इसके साथ तीन और मेल जिराफ रहते हैं लेकिन इसकी लंबाई इन सभी से खासी ज्यादा है. हालांकि इसके रखरखाव में जुटे लोगों के पास इसकी सही लंबाई नापने का कोई तरीका नहीं है लेकिन जब वह 20 फीट ऊंचे दरवाजे से बमुश्किल निकल पाता है तो इसी से अंदाजा लगाया है कि वह 19 फीट से कुछ लंबा है.
'जूलू' को 5 साल पहले नीदरलैंड से फॉली फार्म लाया गया था. जो कंपनी इसे यहां लेकर आई थी, उसे ऐसे जानवरों को लाने-लेजाने का अच्छा अनुभव है. लेकिन वे भी इस लंबे जिराफ को देखकर हैरान थे. फॉली फार्म से जुड़े टिम ने बताया कि उन्होंने अब से पहले इतना लंबा जिराफ नहीं देखा था. जुलु का वजन 1.3 टन है और इस वजह से उसे उसकी मर्जी के बिना हिला पाना आसान नहीं है. उसकी केयर करने वालों को इस वजह से भी उसकी असल लंबाई नापने में दिक्कत आ रही है.
दीपल सिंह