मिल‍िए जुलु से...ये है दुनिया का सबसे लंबा जिराफ

दुनिया में सबसे लंबे जानवर की बारे में पूछें तो आप तुरंत कहेंगे - जिराफ. लेकिन जिसके बारे में हम बता रहे हैं वह तो आम जिराफ से भी लंबा है.

Advertisement
19 फीट का है जुलु 19 फीट का है जुलु

दीपल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

वाइल्ड लाइफ के बारे में जानने-सुनने का शौक रखने वाले इस खबर को सुनकर उत्साहित हो जाएंगे. हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे जिराफ के बारे में जो आम जिराफ से भी 4 गुना लंबा है. यह जिराफ है जुलु, जिसकी लंबाई 19 फीट है.

यूके के पेम्ब्रोकशेर के फॉली फार्म चिड़ियाघर में रह रहे 18 साल के जुलु को फिलहाल दुनियाभर का सबसे लंबा जिराफ बताया जा रहा है. इस जू में इसके साथ तीन और मेल जिराफ रहते हैं लेकिन इसकी लंबाई इन सभी से खासी ज्यादा है. हालांकि इसके रखरखाव में जुटे लोगों के पास इसकी सही लंबाई नापने का कोई तरीका नहीं है लेकिन जब वह 20 फीट ऊंचे दरवाजे से बमुश्कि‍ल निकल पाता है तो इसी से अंदाजा लगाया है कि वह 19 फीट से कुछ लंबा है.

Advertisement

'जूलू' को 5 साल पहले नीदरलैंड से फॉली फार्म लाया गया था. जो कंपनी इसे यहां लेकर आई थी, उसे ऐसे जानवरों को लाने-लेजाने का अच्छा अनुभव है. लेकिन वे भी इस लंबे जिराफ को देखकर हैरान थे. फॉली फार्म से जुड़े टिम ने बताया कि उन्होंने अब से पहले इतना लंबा जिराफ नहीं देखा था. जुलु का वजन 1.3 टन है और इस वजह से उसे उसकी मर्जी के बिना हिला पाना आसान नहीं है. उसकी केयर करने वालों को इस वजह से भी उसकी असल लंबाई नापने में दिक्कत आ रही है.

फॉली फार्म में आने वाले अक्सर जुलु को देखकर हैरान हो जाते हैं. वह उनके अचरज का केन्द्र है तो जुलु भी उनकी ओर दोस्ताना रवैया रखता है. वह एक प्लेटफॉर्म पर मुंह टिकाकर आने-जाने वालों को देखता है और जब वे उसे हाथ लगाते हैं तो उसको यह अच्छा लगता है. जुलु की देखरेख कर रहे टिम ने बताया कि आम जिराफ से आकार में बड़ा होने के बावजूद जुलु का व्यवहार काफी संयमि‍त है और वह अन्य जिराफों के साथ मिलकर रहता है.

जहां तक खाने की बात है तो जुलु को 20 कि‍लो घास रोजाना दी जाती है. हालांकि इस रेगुलर डाइट के अलावा उसे 2-3 किलो एक्स्ट्रा खाना भी चाहिए होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement