दुबई में एक महिला ने डिलीवरी एजेंट को दिया ₹12 हजार की टिप, लोग कर रहे तारीफ

दुबई में रहने वाली एक इतालवी महिला ने क्रिसमस के मौके पर डिलीवरी एजेंट को 500 एईडी (करीब ₹12,000) की टिप, साथ में चॉकलेट और पानी देकर इंसानियत की मिसाल पेश की. इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
 इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ( Photo: Instagram/ @fabrizia_dxb) इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ( Photo: Instagram/ @fabrizia_dxb)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

त्योहारी मौसम खुशियां बांटने और दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो छोटे-से काम से बड़ी खुशी दे जाते हैं. दुबई में रहने वाली एक इतालवी महिला ने क्रिसमस के मौके पर कुछ ऐसा ही किया, जिसने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडियो में फैब्रिजियो फ्रांसेशेटी नाम की महिला अपने घर का दरवाजा खोलकर डिलीवरी एजेंट से बहुत प्यार और अपनापन दिखाते हुए बात करती हैं. वह सबसे पहले मुस्कुरा के पूछती हैं, 'हैलो, आप कैसे हैं?' फिर वह जानना चाहती हैं कि क्या वह क्रिसमस मना रहे हैं. जब डिलीवरी एजेंट बताता है कि वह क्रिसमस नहीं मना रहे हैं, तो महिला उसे एक खूबसूरत सरप्राइज देती हैं.

Advertisement

क्रिसमस का खास तोहफा
फैब्रिजिया अपना बटुआ खोलती हैं और एजेंट को 500 एईडी (लगभग 12,000 रुपये) क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर देती हैं. यह देखकर डिलीवरी एजेंट हैरान रह जाता है और मुस्कुराते हुए दिल से धन्यवाद करता है. यहीं पर महिला नहीं रुकतीं. जाते समय वह उससे पूछती हैं कि क्या वह चॉकलेट खाना चाहेंगे. फिर उसे चॉकलेट और पानी की बोतल भी देती हैं. यह छोटा-सा कदम उस पल को और भी खास बना देता है.

सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ
इस वीडियो को 'हमारे डिलीवरी ड्राइवर को क्रिसमस का तोहफा' कैप्शन के साथ शेयर किया गया. वीडियो देखते ही लोग भावुक हो गए. कई लोगों ने कहा कि यही क्रिसमस की असली भावना है—बिना किसी स्वार्थ के दया और इंसानियत. एक यूजर ने लिखा, 'उसके चेहरे की मुस्कान सब कुछ कह देती है.' दूसरे ने कहा, 'ऐसे लोग आज भी मानवता पर भरोसा बनाए रखते हैं.' यह घटना याद दिलाती है कि डिलीवरी एजेंट जैसे लोग कितनी मेहनत करते हैं और अक्सर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं. ऐसे छोटे-छोटे नेक काम न सिर्फ किसी का दिन बना देते हैं, बल्कि समाज को बेहतर बनाने की प्रेरणा भी देते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement