छोटी बच्ची को मां ने 'शराब पिलाकर' वीडियो बनवाया, पुलिस ने लिया एक्शन

इंटरनेट पर वायरल होने के लिए लोग न जाने क्या से क्या नहीं करते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें एक मां अपनी रोती हुई 18 महीने की बच्ची को कथित तौर पर शराब पिलाते हुए देखी जा सकती है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो/Getty image) (प्रतीकात्मक फोटो/Getty image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • पिछले वर्ष जनवरी में बनाया था वीडियो
  • एडिनबर्ग शेरिफ कोर्ट ने ठहराया दोषी

इंटरनेट पर वायरल होने के लिए लोग न जाने क्या से क्या नहीं करते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें एक मां अपनी रोती हुई 18 महीने की बच्ची को कथित तौर पर शराब पिलाते हुए देखी जा सकती है. इस वीडियो को आरोपी मां की सहेली ने बनाया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया. कोर्ट ने आरोपी मां और उसकी फ्रेंड को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है. 

Advertisement

यहां का है मामला 
बेवसाइट मिरर के अनुसार ब्रिटेन के एडिनबर्ग कोर्ट ने एक मां और उसकी दोस्त को 18 माह की बच्ची का वीडियो बनाने के लिए सजा सुनाई है. हालांकि उन दोनों को मासूम बच्ची को जबरन शराब पिलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. पुलिस के सामने जो वीडियो आया वो पिछले साल जनवरी का है. बताया गया है कि इस वीडियो को एडिनबर्ग के बाहरी इलाके मिडलोथियन में रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो में दिखाया गया किस तरह महिला रोती हुई अपनी बच्ची को बोतल से शराब पिलाती है. हालांकि जब शराब की बोतल बच्ची के होंठों से लगती है, तो बच्ची अपना मुंह हटाने की कोशिश करती है, लेकिन महिला कांच की बोतल को उसके मुंह की ओर धकेलती है. 

बच्ची के एक्सप्रेशन किए रिकॉर्ड 
हालांकि वीडियो बनाते समय बच्ची के एक्सप्रेशन कैमरे में रिकॉर्ड करने के लिए बच्चे के चेहरे  पर जूम किया गया, जो कुछ समय बाद धुधंला हो जाता है. बच्ची अपना सिर पीछे की ओर ​झुकाए चिल्ला रही है. बाल संरक्षण के आरोपों को लेकर सोमवार को एडिनबर्ग शेरिफ कोर्ट ने आरोपी मां और उसकी मित्र को दोषी ठहराया है. 

Advertisement

कोर्ट ने ठहराया दोषी 
हालांकि कोर्ट में ये पुष्टि नहीं हुई कि महिला द्वारा कांच की बोतल में जो पेय बच्ची को पिलाया जा रहा है, वो शराब ही है, लेकिन बावजूद इसके एडिनबर्ग शेरिफ कोर्ट ने बाल संरक्षण के आरोपों को लेकर सोमवार को आरोपी मां और उसकी मित्र को दोषी ठहराया है. डेली रिकॉर्ड की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मां और उसकी फ्रेंड ने बच्ची के साथ दुर्व्यवहार करने और उसका वीडियो बनाए जाने का आरोप स्वीकार किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement