बिना हिजाब बॉयफ्रेंड संग सड़क पर झूमी लड़की, कपल को 10 साल की हुई कैद

सड़क पर डांस करने वाले कपल को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है. डांस करते वक्त लड़की ने हिजाब नहीं पहना था. ऊपर से इन्होंने सड़क पर डांस किया, जो इस कट्टर देश में बिलकुल सही नहीं माना जाता. इनके घर पर बीते साल अक्टूबर महीने में छापा मारा गया था.

Advertisement
ईरान में कपल ने सड़क पर किया डांस (तस्वीर- ट्विटर) ईरान में कपल ने सड़क पर किया डांस (तस्वीर- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो दुनिया के तमाम देशों में तो बेहद आम हैं, लेकिन कुछ देशों में अपराध मानी जाती हैं. जैसे कि डांस करना. कुछ ऐसा ही मामला ईरान से भी सामने आया है. यहां राजधानी तेहरान के मेन स्क्वायर पर एक कपल ने डांस किया था, जिसके लिए कपल को 10 साल से अधिक जेल की सजा सुनाई गई है. इनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement

कपल के वायरल हुए वीडियो में दिखाई देता है कि 21 साल की अस्तियाज हघीघी अपने 22 साल के मंगेतर आमिर मोहम्मद के साथ बिना हिजाब पहने डांस कर रही हैं. दोनों ने डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खुद शेयर कर दिया था. बता दें, ईरान में हाल में ही हिजाब को लेकर काफी बवाल मचा था. 

एक्टिविस्ट ग्रुप ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए) के अनुसार, कपल पर 'अनैतिकता और दुराचार फैलाने' और 'विधानसभा और राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित करने का इरादा रखने' का आरोप लगाया गया था, अब इन्हें 10.5 साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि, ईरान की न्यायपालिका से जुड़ी एक समाचार एजेंसी मिजान ने कहा कि इन दोनों को 'विधानसभा और राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित करने के लिए मिलीभगत करने' के आरोप में 5-5 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. मिजान ऑनलाइन ने भी कहा कि दोनों पर 26 अक्टूबर को किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लोगों को इकट्ठा होने के लिए प्रोत्साहित करने और दंगा करने के लिए बुलाने का आरोप है.

Advertisement

घर पर मारा गया था छापा

एचआरएएनए के अनुसार, न्यायाधीश अबोलकसेम सलावती ने कपल को दो साल के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने और दो साल के लिए देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है, साथ ही 10.5 साल कैद की सजा दी. सुरक्षा बलों ने सबसे पहले कपल के घर पर 30 अक्टूबर की सुबह छापा मारा था. इन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया. फिर जेल भेज दिया गया था.

हघीघी अब भी जेल में बंद हैं. दोनों को ही वकील तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है. हघीघी और आमिर दोनों के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. दोनों के यूट्यूब चैनल भी हैं, जिन पर करीब पांच लाख सब्सक्राइबर्स हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement