प्रदेश का नेता कैसा होगा... नारा लगाते हुए शिवराज के मंच से गिरे BJP नेता, Video

जब स्थानीय नेता मंच से गिरे, तब नारे लगा रहे थे- प्रदेश का नेता कैसा हो.. जनता जवाब दे रही थी- शिवराज सिंह जैसा हो... जैसे ही स्थानीय नेता ने दूसरी बार बोला- प्रदेश का नेता कैसा हो... वैसे ही वह धड़ाम से नीचे गिर गए.

Advertisement
मंच से गिरे बीजेपी नेता मंच से गिरे बीजेपी नेता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक नेता मंच से नारे लगवाते हुए गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 27 सितंबर का है. जिस मंच से स्थानीय बीजेपी नेता गिरता दिखाई दे रहा है, उस मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यादव भी मौजूद हैं.

Advertisement

दरअसल, 27 सितंबर को खरगोन जिले में बीजेपी की जनदर्शन यात्रा आयोजित की गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस यात्रा के बाद एक कार्यक्रम के लिए मंच लगाया गया था. जनता का अभिवादन करने और शिवराज के समर्थन में नारे लगवाने के बीच एक स्थानीय नेता यह भूल गए कि मंच कहां पर समाप्त हो रहा है और नीचे गिर गए.

जब स्थानीय नेता मंच से गिरे, तब नारे लगा रहे थे- प्रदेश का नेता कैसा हो.. जनता जवाब दे रही थी- शिवराज सिंह जैसा हो... जैसे ही स्थानीय नेता ने दूसरी बार बोला- प्रदेश का नेता कैसा हो... वैसे ही वह धड़ाम से नीचे गिर गए. वहां मौजूद एक सुरक्षा कर्मी ने उन्हें तुरंत उठाया. नेता को कोई गंभीर चोट आने की जानकारी नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement