1 करोड़ कमाने वाले युवक ने कहा- खुश नहीं हूं... हमेशा डिप्रेशन, हेल्थ भी खराब

बिजनेसमैन से एक यूजर ने  पूछा - “खुश हो?” तो बिजनेस का जवाब भावुक कर देने वाला था. उन्होंने लिखा-"बहुत अच्छा सवाल... सच कहूं तो बहुत खुश नहीं हूं. मैं पहले खुशमिजाज इंसान था, अब हमेशा तनाव में रहता हूं. सेहत भी ठीक नहीं है.  पैसा है, लेकिन फुर्सत नहीं है. लंबी ट्रिप नहीं कर सकता, काम बहुत ज्यादा है."

Advertisement
A young man earning 1 crore annually expressed, "Despite my success, I am not happy." ( Photo: Reddit) A young man earning 1 crore annually expressed, "Despite my success, I am not happy." ( Photo: Reddit)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

एक भारतीय स्टार्टअप फाउंडर ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि सालाना एक करोड़ कमाने के बाद भी वे खुश नहीं हैं. वे हर वक्त डिप्रेशन में रहते हैं और हेल्थ भी खराब रहता है.  28 साल के बिजनेसमैन ने बताया कि वो हर साल लगभग ₹1 करोड़ कमाते हैं, लेकिन फिर भी वो ज़्यादा खुशी महसूस नहीं करते है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

क्या कहा स्टार्टअप फाउंडर ने?
रेडिट पर अपनी पोस्ट में बिजनेसमैन ने लिखा- मेरे जीवन की शॉर्ट स्टोरी और मैं यहां कैसे पहुंचा. मैं मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं.. 12वीं के बाद मैंने सीए करना शुरू किया, वह भी स्कॉलरशिप से. मैं बहुत जिज्ञासु  ( Curious) हूं और हर चीज पर रिसर्च करता रहता हूं कि लेटेस्ट ट्रेंड क्या है.  2017 में 1 लाख का निवेश करके एक स्टार्टअप शुरू किया.. पूरी तरह से विफल रहा.  इसके बाद 2020 में कोविड के दौरान मैं अपने सीए फाइनल में था.. मेरी परीक्षा स्थगित हो गई और मैंने एक ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया..

बिना एक भी रुपये के निवेश के सिर्फ इंस्टाग्राम मार्केटिंग से मैंने प्रति माह 1-2 लाख कमाना शुरू कर दिया. (जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोविड के दौरान लोगों ने इंस्टाग्राम का उपयोग करना शुरू कर दिया था). वर्तमान स्थिति की बात करें तो.. मैंने कई व्यवसाय शुरू किए हैं और इस जून में दुबई में भी बिजनेस शुरू किया है. जिससे राजस्व (Revenue) जनरेट होने लगा है.  सबसे बड़ा फ्लेक्स यह है कि मैंने कभी भी अपने पास से एक भी रुपया निवेश नहीं किया और न ही कोई लोन लिया है. 

Advertisement

बेडरुम की तस्वीर भी की शेयर
बिजनेसमैन ने अपनी पोस्ट के साथ अपने सादा और सिंपल से बेडरूम की तस्वीर भी शेयर की है. जब एक यूजर ने उनसे पूछा – “खुश हो?” तो बिजनेस का जवाब भावुक कर देने वाला था. उन्होंने लिखा-"बहुत अच्छा सवाल... सच कहूं तो बहुत खुश नहीं हूं. मैं पहले खुशमिजाज इंसान था, अब हमेशा तनाव में रहता हू. सेहत भी ठीक नहीं है.  पैसा है, लेकिन फुर्सत नहीं है. लंबी ट्रिप नहीं कर सकता, काम बहुत ज़्यादा है." हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि माता-पिता मुझ पर गर्व करते हैं. अब खरीदारी करते वक़्त दाम नहीं देखना पड़ता. पैसा सुरक्षा का एहसास देता है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
मुझे लगता है कि आप इसे CA सब पर भी पोस्ट कर सकते हैं.. कई लोग प्रेरित महसूस करेंगे.. और आपके उद्यम के लिए बधाई और शुभकामनाएं. दरअसल, मैंने CA की पढ़ाई छोड़ दी थी... जब मैंने बिज़नेस शुरू किया और पैसे कमाने लगा.  पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना वाकई मुश्किल था. बिना पढ़ाई के दो बार कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा.

द_फास्टस नाम के यूजर ने लिखा-  क्या आप मुझे अपने स्टार्टअप में नौकरी दे सकते हैं? मैं 18 साल का हूं और अभी CA की तैयारी कर रहा हूं और अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए कुछ अतिरिक्त कमाई करना चाहता हूं, तो क्या आप मुझे कोई नौकरी दे सकते हैं? मैं B.Com कर रहा हूं और अभी हाल ही में उसका पहला साल पूरा हुआ है..

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement