Campus Diaries Trailer Release: अरसे से तक सेमी पोर्न कंटेंट के लिए बदनाम रहे ओटीटी एमएक्स प्लेयर ने भी नए साल में अपना चाल, चरित्र और चेहरा बदलने का फैसला सा किया है और नए साल के लिए जो पहली सीरीज उनकी तरफ से रिलीज होने जा रही है उसमें युवाओं की कैंपस लाइफ को दिखाने की कोशिश की जाएगी. ओटीटी की मानें तो इसमें जिंदगी को बदल देने वाले एडवेंचर से लेकर एडल्टहुड तक मिलने वाले सबक तक का लेखाजोखा होगा. वेब सीरीज ‘कैम्पस डायरीज’ 7 जनवरी से शुरू होने जा रही है.