Aranyak Trailer: अभिनेत्री रवीना टंडन और आशुतोष राणा की वेब सीरीज 'अरण्यक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रवीना इस वेब सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर के लीड किरदार में दिख रही हैं, वहीं आशुतोष रान का ग्रे किरदार है. इस सीरीज में रोमांच, रहस्य और थ्रील सभी मसालों का उपयोग किया गया है.